खेल जगत, डेस्क रिपोर्ट। IPL का रोमांच इस महीने 26 मार्च से शुरू हो जायेगा। इस बार IPL को टाटा स्पोंसर कर रहा है साथ ही इस बार 2 नई टीमें भी शामिल हुई है। आईपीएल फटाफट श्रेणी का गेम है जहाँ पर रनो का अम्बार लग जाता है। लेकिन ipl में ऐसे दमदार गेंदबाज़ भी हैं जिनकी हमेशा से IPL T-20 में तूंती बोलती है। आईपीएल ने हमे ऐसे कई गेंदबाज़ों से रूबरू कराया है जिन्हे देख कर ही अंदाज़ा हो जाता है कि हम लास्ट ओवरों में विकेट निकल लेंगे और मैच जीत जायेंगे।
यह भी पढ़ें – Jabalpur News: बड़े भाई के साथ कॉलेज गए छोटे भाई का हुआ अपहरण, पुलिस ने खोजबीन शुरू की
हम आज उस गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका नाम हर किसी के दिलो दिमाग में बैठा हुआ है। फिर चाहे उनके एक्शन की बात हो, बोलिंग की बात हो या फिर सबसे ज्यादा विकेट लेने की हर बार उन्होंने खुद को साबित किया है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा की। जिन्होंने अभी तक खेले गए ipl मैचेस में सबसे ज्यादा 170 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें – Lifestyle: क्या आप भी किसी एक चीज पर फोकस नहीं कर पाते हैं? तो जाने इसके पीछे की वजह
साथ ही साथ ही बता दें कि मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे सफल फ्रेंचाइजी रही है, जिसने पांच खिताब – 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 जीते हैं। इसके साथ ही, 2011 में एक बार अब समाप्त हो चुकी चैंपियंस लीग ट्वेंटी 20 भी जीती है। लसिथ मलिंगा के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो (167), दिल्ली कैपिटल के अमित मिश्रा (166) हैं।
यह भी पढ़ें – Tikamgarh News: शासकीय भूमि पर कब्जा कर रेलवे को बेचा, अभी भी वसूल रहे लाखों की रकम
वहीँ बात करें बल्लेबाजी की तो सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली (6283) हैं, फिर शिखर धवन (5784) और उनके बाद रोहित शर्मा (5611) है। छक्के मारने के मामले में क्रिस गेल (357) कई सालों से पहले नंबर पर काबिज हैं।