T20 World Cup Squad: BCCI द्वारा जल्द ही आगामी टी20 विश्वकप के लिए टीम का एलान किया जा सकता हैं। दरअसल सूत्रों की माने तो आज यानी 30 अप्रैल को ही टीम इंडिया का एलान किया जा सकता हैं। हालांकि पहले 1 मई को टीम का एलान की जाने की बात की जा रही थी। दरअसल अभी भारत में आईपीएल का सीजन चल रहा हैं। जिसपर बीसीसीआई की कड़ी नजर हैं। जानकारी के अनुसार आईपीएल 2024 में अच्छा परफॉर्म करने वाले खिलाडियों को आगामी टी20 विश्वकप में मौका मिल सकता हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, BCCI के मुख्य सिलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार को विशेष रूप से दिल्ली आने का फैसला किया था। इसका मुख्य उद्देश्य IPL मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच को देखना था और कप्तान रोहित शर्मा के साथ आगामी विश्वकप को लेकर बातचीत करना था।
22 मई को रवाना होगा पहला बैच:
दरअसल 22 मई को टीम का पहला बैच वर्ल्डकप के लिए रवाना होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने एक अनऑफिशियल मीटिंग भी की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, आज भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है। वहीं टीम का सिलेक्शन हो जाने के बाद टीम का पहला बैच 22 मई को वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो सकता है।
टीम पर सबसे बड़ा सस्पेंस:
दरअसल रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्डकप की टीम को लेकर बड़ा सस्पेंस बना हुआ हैं। दरअसल इस बार विकेटकीपर के चयन पर हर तरफ बातचीत चल रही है। जानकारी के अनुसार विकेटकीपर के रूप में, ऋषभ पंत के नाम पर तयारी की जा रही है, जबकि संजू सैमसन और केएल राहुल भी विकल्प के रूप में देखे जा रहे हैं। हालांकि पंत का चयन अधिक संभावित माना जा रहा है।
मिडल आर्डर पर बना संसय:
उसी तरह, मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर के पावर-हिटर्स की जिम्मेदारी बड़ी होगी जिसमें हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के नाम शामिल हो सकते हैं, लेकिन इनकी स्ट्राइक रेट आईपीएल के इस सीजन में इतनी इम्प्रेसिव नहीं रही है। इस संदर्भ में, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को भी टीम में विचार किया जा सकता है।
गेंदबाजी बन रही एक बड़ी परेशानी:
दरअसल इस बार गेंदबाजी को लेकर भी कुछ मुद्दे गहराए हुए हैं। जानकारी के अनुसार तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के लिए भी फाइनल चयन नहीं हुआ है। जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन फॉर्म के बावजूद, अन्य गेंदबाजों जैसे मोहम्मद सिराज की IPL में प्रदर्शन में कमी देखी गई है। टीम के तीसरे स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल को भी विचार में लिया जा रहा है।