कल से भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज का आगाज हो रहा है। कोलकाता में इस सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड, भारत के साथ इस दौरे में पांच T20 मैच और तीन वनडे मैच खेलेगी। इंग्लैंड का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उसने T20 में भारत के खिलाफ पहली बार सीरीज 2011 में खेली थी।
कल होने वाला यह मैच भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। दरअसल, इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में सौंपी गई है। भारतीय टीम युवाओं से भरपूर नजर आ रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय युवा खिलाड़ी इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ियों को कैसे चुनौती देते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार
दरअसल, इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2011 में पहली बार T20 सीरीज खेली थी। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। हालांकि, इंग्लैंड ने इस सीरीज को जीत लिया था। लेकिन, भारत ने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में अपना रिकॉर्ड शानदार रखा है। फिलहाल, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हैं, जो एक बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। ऐसे में भारतीय युवाओं की टक्कर इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ियों से होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला T20 मैच 2007 के वर्ल्ड कप में खेला गया था। बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 54% T20 मैच जीते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ ही T20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने छह छक्के लगाए थे।
भारत ने इंग्लैंड को लगातार 4 सीरीज में मात दी
भारत और इंग्लैंड के बीच 2014 तक कुल 4 सीरीज खेली गई थीं, जिसमें एक सीरीज ड्रॉ रही, जबकि तीन सीरीज में भारत को हार मिली। हालांकि, 2017 से 2022 तक दोनों टीमों के बीच खेली गई सीरीज में भारतीय टीम ने जबर्दस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को लगातार चार सीरीज हराई। भारत ने दो बार इंग्लैंड को उसी के घर में परास्त किया है, जबकि भारत में दोनों के बीच हुई 4 सीरीज में से भारत ने दो जीती हैं। हालांकि, एक सीरीज ड्रॉ रही और एक में इंग्लैंड को जीत मिली। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत, इंग्लैंड को पांच T20 मैचों की इस सीरीज में हराने में कामयाब हो पाता है या नहीं।