FIFA World Cup Qualifier 2026: भारत और अफगनिस्तान के बीच होगा मुकाबला, जानें कहां और कब देख सकते हैं मैच

भारत ने पहली बार फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच साल 1985 में खेला था। तब से लेकर भारत कभी भी दूसरे राउंड के बाद क्वालिफाई नहीं कर पाया है।

India

FIFA World Cup Qualifier 2026: फीफा विश्व कप 2026 के लिए क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। तीसरे राउंड के करीब पहुंचने के लिए भारतीय टीम का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच होने वाला है। जिसे सउदी अरब के दमक स्टेडियम में 22 मार्च 2024 को खेला जाएगा।

इन खिलाड़ियों की टीम में हुई वापसी

भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकबाले में जैक्सन सिंह और अली अनवर की टीम में वापसी हो गई है। दरअसल, दोनों खिलाड़ियों के वापसी काफी लंबे वक्त के बाद हो रही है। दोनों खिलाड़ी अपनी चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन वापसी के बाद टीम में जोश देखने को मिल रहा है। आपको बता दें मिडफील्ड के लिए जैक्सन सिंह और सेंटर बैक के लिए अनवर अली बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं। वहीं बात करें तो भारत 3 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। जबकि पहले पायदान पर कतर की टीम 6 अंकों के साथ है।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।