IPL 2024: कल से टाटा इंडिया प्रीमियर लीग (IPL 2024) का आगाज होने वाला है। सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी तैयारी में जुट चुकी हैं। इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने रामलला के दर्शन करने पहुंचे।
केशव महाराज ने शेयर किया पोस्ट
भारतीय मूल के केशव महाराज साउथ अफ्रीका के बेहतरीन स्पिनर हैं। उन्होंने गुरुवार को अयोध्या जाकर भगवान श्रीराम के दर्शन किए। महाराज ने दर्शन करते हुए अपनी फोटो को भी इंस्टाग्राम पर साझा किया। इस दौरान उन्होंने पोस्ट में जय श्रीराम और सभी को आशीर्वाद लिखा।
View this post on Instagram
आधिकारिक टीम का नहीं हैं हिस्सा
गौरतलब है कि केशव महाराज लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में आधिकारिक रूप से शामिल नहीं है, लेकिन महाराज पूरी टीम के साथ प्रशिक्षण लेंगे। बता दें IPL 2024 के ऑक्शन में उनका बेस प्राइज 50 लाख था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे थे।
राजस्थान से भिड़ेगी लखनऊ की टीम
IPL के 17वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के बीच 24 मार्च 2024 को खेला जाएगा। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा।
ये है लखनऊ का पूरा स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, यश ठाकुर, देवदत्त पडिक्कल, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, शमार जोसेफ, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, शिवम मावी, मोहम्मद अरशद खान, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मयंक यादव, मोहसिन खान और के गौतम खिलाड़ी शामिल हैं।