UPW vs GG: टाटा विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) का आठवां मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के साथ बेंगलुरू के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला गया। जहां वॉरियर्स ने जायंट्स को 6 विकेट से हराकर सीजन का दूसरा मैच जीत लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 142 रन बना पाई। वहीं 143 रनों का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने 15.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
ग्रेस हैरिस ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी ग्रेस हैरिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस दौरान हैरिस ने 33 गेंदों 2 छक्कों और 9 चौके की मदद से नाबाद 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ एलिसा हीली ने 21 गेंदों में 7 चौके की मदद से 33 रनों की पारी खेली।
सोफी एक्लेस्टोन ने की कमाल की गेंदबाजी
यूपी वॉरियर्स की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने कमाल की गेंदबाजी की। इस दौरान सोफी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट हासलि की। वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ को 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट मिला।
अगर बात करें गुजरात जायंट्स की तो फोएबे लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा रन बनाई। इस दौरान लिचफील्ड ने 26 गेंदों 1 छक्के और 4 चौके की मदद से 35 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ एश्ले गार्डनर ने 17 गेंदों में 1 छक्का और 4 चौके की मदद से 30 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो तनुजा कंवर ने 2 विकेट हासिल की। जबकि मेघना सिंह और कैथरीन ब्राइस ने 1-1 विकेट हासिल की।
ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात जायंट्स- हरलीन देयोल, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, लौरा वोल्वार्ड्ट, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप और मेघना सिंह खिलाड़ी शामिल हैं।
यूपी वॉरियर्स- एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़ खिलाड़ी शामिल हैं।