MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

विराट कोहली ने की मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ, मगर कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए नहीं लिखा एक भी शब्द!

Written by:Rishabh Namdev
पांचवें टेस्ट में भारत की जीत पर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, लेकिन अब विराट कोहली की यह पोस्ट चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, इस पोस्ट में उन्होंने खास तौर पर मोहम्मद सिराज को बधाई दी, लेकिन शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर कुछ भी नहीं कहा।
विराट कोहली ने की मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ, मगर कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए नहीं लिखा एक भी शब्द!

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में भारत ने जबरदस्त वापसी की और सीरीज को बराबर कर लिया। सीरीज बराबर करने में सबसे बड़ा योगदान मोहम्मद सिराज का रहा। उनकी जमकर तारीफ हो रही है। दिग्गज क्रिकेटर भी सिराज की प्रशंसा कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की। हालांकि, विराट कोहली ने टीम को भी बधाई दी, लेकिन कोच गौतम गंभीर और शुभमन गिल को लेकर कुछ भी नहीं कहा।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही। भारत ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड ने भी दो मुकाबले भारत को हराकर जीते। दोनों टीमों के बीच एक मैच ड्रॉ रहा। लेकिन ओवरऑल यह सीरीज बेहद ही शानदार रही।

जानिए विराट कोहली ने क्या कहा?

वहीं, टीम को बधाई देते हुए विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “टीम इंडिया की यह शानदार जीत सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की दृढ़ता और संकल्प ने हमें यह शानदार जीत दिलाई है। खास तौर पर हमें सिराज का ज़िक्र करना होगा, जो टीम के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देता है। मैं उनके लिए बेहद खुश हूं।” हालांकि, इस दौरान विराट कोहली ने गौतम गंभीर और शुभमन गिल को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा। उन्होंने इस पोस्ट में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को टैग किया और दोनों के प्रदर्शन पर बेहद खुशी जताई।

शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन

बता दें कि इस सीरीज में शुभमन गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा। शुभमन गिल अब एक सीरीज में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जबकि उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। ऐसे में शुभमन गिल की तारीफ भी जमकर हो रही है। हालांकि, विराट कोहली ने गिल को लेकर कुछ नहीं कहा, न ही भारत के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर पोस्ट किया। जबकि मोहम्मद सिराज ने पांचवें टेस्ट में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने पांचवें टेस्ट में कुल 9 विकेट लेकर भारत को शानदार जीत दिलाई। इस कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।