भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले मैच में घुटने में खिंचाव के कारण विराट कोहली नहीं खेल सके थे, लेकिन अब वह दूसरे मैच में टीम का हिस्सा हैं। प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली का नाम शामिल है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरुआती 5 ओवर में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 44 रन बना लिए। क्रीज पर फिल सॉल्ट और बेन डकेट मौजूद हैं।
आज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। दरअसल, अगर विराट कोहली 94 रन बना लेते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और सबसे तेज़ 14,000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
![इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में विराट कोहली की वापसी, भारत के लिए वनडे डेब्यू कर रहे वरुण चक्रवर्ती](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/02/mpbreaking02725207.jpg)
भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे
बता दें कि भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत ने पहला मुकाबला चार विकेट से जीता था और अब सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। अगर भारत यह मैच जीत जाता है, तो वह वनडे सीरीज अपने नाम कर लेगा। इससे पहले भारतीय टीम ने T20 सीरीज में भी इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी। भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से T20 सीरीज हराई थी। आज के मुकाबले की बात करें, तो यह मैच बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है। 2007 के बाद से भारतीय टीम इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं हारी है। आखिरी बार 2003 में न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर भारत को हराया था। अगर आज इंग्लैंड भारत को हराने में कामयाब हो जाता है, तो न सिर्फ वह सीरीज बराबर कर लेगा, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगा।
आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जिमी ओवरटन, मार्क वुड, गस एटकिंसन, आदिल राशिद और साकिब महमूद।