स्पोर्ट्स, डेस्क रिपोर्ट। IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2022 रोमांचक होता जा रहा है। जहाँ एक ओर दिग्गज टीमें आईपीएल की जीत को तरस रही हैं वहीँ दूसरी ओर कुछ टीमें रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाये जा रही हैं। आईपीएल की दिग्गज टीम मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीम आईपीएल से बाहर हो चुकी हैं। जबकि सबसे अधिक ख़िताब और सेमि फाइनल और फाइनल मैच खेलने का रिकॉर्ड भी इन्ही टीम का है।
यह भी पढ़ें – 2015 से देवबंद दारूल उलूम में पढ़ रहे बांग्लादेशी स्टूडेंट को ATS ने किया गिरफ्तार
इसी क्रम में गुरुवार को खेले गए मैच में David Warner ने नया इतिहास बना दिया है। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो उनके पहले किसी बल्लेबाज ने नहीं किया है। दरअसल Delhi Capitals ने गुरुवार को केकेआर को पांच विकेट से हरा दिया लेकिन और इस मैच में वॉर्नर की 42 रनों की पारी के साथ ही केकेआर के खिलाफ डेविड वार्नर ने 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। केकेआर के अलावा वार्नर पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 1000 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें – गर्मियों में हमेशा पेट रहेगा ठंडा बस अपनी डाइट में शामिल करना होगा ये चीजें
आईपीएल के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज ने दो अलग फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। रोहित शर्मा और शिखर धवन ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने केवल एक फ्रेंचाइजी टीम के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा पार किया है। शिखर धवन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ और रोहित ने केकेआर के खिलाफ यह कारनामा किया है। जबकि रन मशीन विराट कोहली किसी एक टीम के खिलाफ अभी तक 1000 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं।
यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 29 अप्रैल 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
वॉर्नर ने इस मैच में 26 गेंदों पर आठ चौकों के साथ 42 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को मजबूत शुरुआत दी। पृथ्वी शॉ इस मैच में पहली ही गेंद पर उमेश यादव का शिकार बन गए थे। वॉर्नर ने इसके बाद ललित यादव और मिचेल मार्श के साथ मिलकर दिल्ली कैपिटल्स की पारी को संभाला। दिल्ली कैपिटल्स को 147 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया।