India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान का मैच किसी जंग से कम नहीं होता है। इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच का भारत और पाकिस्तान की आवाम को बेसब्री से इंतजार रहता है। वर्ल्ड कप 2023 में इन दोनों टीमों का पहला मुकाबला शनिवार 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरु होगा। पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम पर टिकी हुई है। पाकिस्तानी टीम का शुक्रवार को अहमदाबाद में स्वागत किया गया। जिसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बीसीसीआई का मखौल उड़ाया गया। साथ ही मैच के बहिष्कार की भी मांग की जाने लगी।
भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर एक्स पर ट्रेंड हुआ #SHAMEONBCCI
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर #ShameOnBCCI ट्रेंड होने लगा। इस मैच को लेकर लोग तरह तरह के वीडियो और फोटोज शेयर करने लगे। एक यूजर ने साल 1989 में सियालकोट में खेले जा रहे भारत और पाकिस्तान के मैच की फोटो और शुक्रवार को BCCI द्वारा पाकिस्तानी टीम के स्वागत की फोटो को शेयर किया है। उसने साल 1989 वाले फोटो पर लिखा कि “उन्होंने कैसे स्वागत किया” (How They Welcomed) और शुक्रवार को BCCI के स्वागत वाली फोटो पर लिखा कि “बीसीसीआई ने कैसे किया स्वागत” (HOW BCCI Welcomed)। आपको बता दें साल 1989 में सियालकोट में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तानी दर्शकों की तरफ से बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर बैनर लगाया गया था। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भारत पाकिस्तान कार्यक्रमों का बहिस्कार करने का समय आ गया है। अब अपने राष्ट्र अपने सैनिकों के साथ खड़े हों। एक और यूजर ने लिखा कि भारत और पाकिस्तान मैच का बहिस्कार किया जाना चाहिए। यह एक मजाक है कि एक ओर हमारे सैनिकों से अपनी जान देने के लिए कह रहें हैं और दूसरी ओर फिर आप मैच खेल रहें जश्न मना रहे हैं।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” url=”https://x.com/kadak_chai_/status/1712715739088691347?s=20″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” url=”https://x.com/Nagendra845401/status/1712827546012921915?s=20″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” url=”https://x.com/IndiaPastAndNow/status/1712763873798058276?s=20″ /]