MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

यशस्वी जयसवाल और बाबर आज़म में से कौन बल्लेबाज है टेस्ट में बेहतर? आंकड़े जानकर चौंक जायेंगे आप!

Written by:Rishabh Namdev
टेस्ट क्रिकेट में बेहतर ओपनिंग बल्लेबाज़ कौन है क्या यशस्वी जयसवाल बेहतर हैं या फिर उनसे ज्यादा बेहतर बाबर आज़म? आज हम आपको इन दोनों खिलाड़ियों के 22-22 मुकाबलों का कंपैरिजन करके बता रहे हैं कि किसने किस तरह का प्रदर्शन किया है।
यशस्वी जयसवाल और बाबर आज़म में से कौन बल्लेबाज है टेस्ट में बेहतर? आंकड़े जानकर चौंक जायेंगे आप!

टेस्ट क्रिकेट के ओपनर बल्लेबाज़ों में इस समय सबसे पहले यशस्वी जयसवाल और बाबर आज़म का नाम आता है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जब से यशस्वी जयसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है, तब से अब तक उन्होंने टीम को निराश नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर बाबर आज़म ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाकर रखे हैं, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा। उन्होंने पाकिस्तान में खूब चर्चाएं बटोरीं। अब तक यशस्वी जयसवाल ने 22 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जबकि बाबर आज़म ने उनसे कहीं ज़्यादा मुकाबले खेले हैं।

आज हम आपको बाबर आज़म और यशस्वी जयसवाल के बीच कंपैरिजन करके बता रहे हैं कि किस खिलाड़ी ने 22 मुकाबलों में अब तक बेहतर प्रदर्शन किया है। इन दोनों खिलाड़ियों में से अब तक कौन आगे रहा है? क्या बाबर आज़म यशस्वी पर भारी पड़े हैं या फिर यशस्वी जयसवाल बाबर आज़म पर भारी हैं?

यशस्वी जायसवाल के आंकड़ों पर डालें नजर

सबसे पहले यशस्वी जयसवाल के 22 टेस्ट पर नज़र डाली जाए तो यशस्वी जयसवाल ने 22 टेस्ट मैचों की 42 पारियों में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 50.78 की औसत से रन बनाए। यशस्वी जयसवाल ने कुल 2031 रन बनाए हैं। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यशस्वी जयसवाल कितने खतरनाक साबित हुए हैं। यशस्वी जयसवाल ने इन 22 टेस्ट मैचों में पांच शतक लगाए हैं जबकि 11 अर्धशतक की पारियां खेली हैं। पिछले कुछ समय में यशस्वी जयसवाल ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उन्हें इंडियन टीम से बाहर करना बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल हो गया है। वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। 22 टेस्ट मैचों में यशस्वी जयसवाल 246 चौके लगा चुके हैं जबकि 40 छक्के मार चुके हैं।

क्या बाबर आज़म हैं जायसवाल पर भारी?

वहीं दूसरी ओर बाबर आज़म पर नज़र डाली जाए तो बाबर आज़म ने अब तक कुल 59 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। लेकिन अगर बाबर आज़म के 22 टेस्ट मुकाबलों का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 22 टेस्ट मैचों की 42 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 36.21 की औसत से 1340 रन बनाए थे। इस दौरान बाबर के बल्ले से दो शतक और 11 अर्धशतक निकले। बाबर आज़म ने 22 टेस्ट में कुल 157 चौके और 7 छक्के लगाए।

अब इससे साफ समझा जा सकता है कि यशस्वी जयसवाल बाबर आज़म से बेहद आगे हैं। यशस्वी जयसवाल ने बाबर से तीन शतक ज़्यादा लगाए, जबकि लगभग 700 से ज़्यादा रन बनाए हैं। यशस्वी ने 50.78 की औसत से रन बनाए, वहीं बाबर ने मात्र 36.21 की औसत से रन बनाए। भारत का यह ओपनर बाबर आज़म पर भारी पड़ा है।