Sun, Dec 28, 2025

5G सर्विस शुरू होने से होंगे ये 5 बड़े फायदे, इन समस्याओं से मिलेगा निजात

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
5G सर्विस शुरू होने से होंगे ये 5 बड़े फायदे, इन समस्याओं से मिलेगा निजात

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत में आज से 5G सर्विस की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से इसकी शुरुआत कर दी है। इस 5G सर्विस से सिर्फ इंटरनेट स्पीड ही नही बढ़ेगी बल्कि ढेर सारे फायदे होने वाले हैं। आपको आसान भाषा में इस सर्विस से होने वाले लाभ के बारे में बताते हैं।

इंटरनेट स्पीड

5G सर्विस शुरू होने के बाद अब इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी और कुछ भी डाउनलोड करते समय बफरिंग का सामना नहीं करना पड़ेगा। 5G सर्विस का इंतजार करने के पीछे यह सबसे बड़ा कारण था। अब जल्द ही लोगों को इस सर्विस का लाभ मिलने लगेगा।

कॉल ड्रॉप

4G सर्विस के दौरान लोगों को दो-तीन सालों से कॉल ड्रॉप समस्या का सामना करना पड़ रहा था। 5G सर्विस शुरू होने के बाद अब कॉल ड्रॉप की समस्या से निजात मिल जाएगा।

क्लियर ऑडियो

कई बार कॉल करते समय ऑडियो क्वालिटी क्लियर नहीं होने जैसी समस्या भी इन दिनों आम है। 5G शुरू होने के बाद अब ऑडियो बिल्कुल क्लियर रहेगा और यूजर्स अलग ही एक्सपीरियंस करेंगे। यूजर्स को अब कॉल पर क्रिस्टल क्लियर ऑडियो सुनने को मिलेगा।

Must Read- ग्वालियर: कैफे की आड़ में चल रहा था नशे का कारोबार, पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप

फास्ट डाउनलोड

5G सर्विस शुरू होने के बाद इंटरनेट स्पीड तो बढ़ेगी ही डाउनलोडिंग स्पीड भी बढ़ जाएगी। पहले के मुकाबले ज्यादा स्पीड के साथ यूजर्स अपनी पसंदीदा चीज को डाउनलोड कर सकेंगे और क्वालिटी भी अच्छी मिलेगी।

फास्ट वीडियो कॉल

इंटरनेट स्पीड अच्छी होने के बाद भी वीडियो कॉल पर कहीं ना कहीं समस्या देखी जाती है। 5G सर्विस शुरू होने के बाद वीडियो कॉल में आने वाली कनेक्टिविटी की दिक्कत दूर हो जाएगी और बेहतरीन तरीके से वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी।

5G सर्विस के अन्य फायदे

इतना ही नहीं 5G सर्विस का उपयोग करने से युवाओं को हाई क्वालिटी की एजुकेशन प्राप्त हो सकेगी और उनका विकास होगा।

5G तकनीक की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों में दूरी कम हो जाएगी। किसानों तक आसानी से व्यापार और खेती-बाड़ी की जानकारी पहुंचेगी।

लोगों तक किफायती हेल्थकेयर पहुंचाने में भी 5G सर्विस वरदान साबित होगी।

इससे युवाओं के लिए रोजगार के मौके भी खुलेंगे और इंडिया इंटेलिजेंस कैपिटल बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।