EV update: Electric Car बनाएगी AK-47 बनाने वाली कंपनी, गोली की रफ्तार से चलेगी तीन पहिया कार।

Gaurav Sharma
Published on -

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। AK-47 का नाम तो सुना ही होगा आपने, वही बंदूक जिसका नाम सुनकर ही लोग थरथर कांपने लगते हैं। ऐसा खतरनाक हथियार बनाने वाली रूसी कंपनी Kalashnikov बहुत जल्द बाजार में एक इलेक्ट्रिक कार भी पेश करने वाली है। जिस तरह कंपनी की बनाई गन खास है उसी तरह ये कार भी होगी खास और दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल से काफी अलग भी।

EV update: Electric Car बनाएगी AK-47 बनाने वाली कंपनी, गोली की रफ्तार से चलेगी तीन पहिया कार।

आपको बता दें कि कंपनी का दावा है कार सिंगल चार्ज में 150 किमी की दूरी तय कर सकती है। खास बात ये है कि ये कार होकर भी चार पहिया नहीं होगी, सिर्फ तीन पहियों पर ये गाड़ी सरपट भागेगी।

WhatsApp Tips & Tricks : छुपाने हैं गर्लफ्रेंड की चैट, अपनाएं ये तरीका, कोई नहीं पढ़ पाएगा मैसेज।

AK-47 के नाम से अधिकांश लोग परिचित हैं। ये बहुत कम लोग जानते हैं कि इसे बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में भी अच्छा खासा नाम और पहचान रखती है। इस कंपनी ने साल 2018 में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश किया था, जिसे नाम दिया था CV-1 Concept 2018। अब ये कंपनी दो नई इलेक्ट्रिक कार बना रही है। कंपनी की कोशिश है कि इसके प्रोटोटाइप के लिए उसे पेटेंट भी मिल जाए।

कंपनी की नई गाड़ियां

रूस के स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार कंपनी ने UV-4 के प्रोटोटाइप के पेटेंटे के लिए अप्लाई भी कर दिया है। ये कार 4 पहिए वाली होगी साथ ही इसमें गेट भी चार ही होंगे। इसके अलावा कंपनी ने एक तीन पहिए वाली कार का मॉडल लाने का भी फैसला किया है। फिलहाल तीन पहिए के अलावा इसका डिजाइन क्या होगा इस पर कोई खुलासा नहीं हुआ है। ये संभावना जताई जा रही है कि मॉडल UV-4 जैसा हो सकता है, लेकिन दरवाजों की संख्या कम होने की संभावना है। पेटेंट की फाइल से कुछ तस्वीरें लीक होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।

छोटी पर दमदार UV-4

कंपनी के नए प्रोटोटाइप मॉडल UV-4 की लंबाई 3.4 मीटर हो सकती है। ये इस तरह से डिजाइन की गई है कि इसे रोजाना के कामों में इस्तेमाल किया जा सके। ये वजन में तो हल्की होगी लेकिन एक बार चार्ज होने के बाद 150 किमी तक का सफर आसानी से तय करेगी।

 


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News