Alert: एंड्रॉयड यूजर्स हो जाएं सावधान, 200 से अधिक Apps में मिला खतरनाक वायरस, कर दें डिलीट

Manisha Kumari Pandey
Published on -
SpyLoan Android Apps alert

Android Apps Alert: गूगल यूजर्स की सुरक्षा का खास ख्याल रखता है। साथ ही ऐसे एप्स पर कड़ी नजर रखता है जिसमें मेलवेर का खतरा होता है। बावजूद ऐसे कई ऐसे एप्स हैं जो स्मार्टफोन में घुस जाते हैं। और डिवाइस पर अटैक करते हैं। ऐसे 200 से अधिक एप्स की पहचान की गई है। जो फोन में घुसकर डेटा चोरी करते हैं। इतना ही नहीं क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और अन्य कई जानकारी भी ये चुराने का काम करते हैं। इस स्थिति में यूजर्स को खुद ही अपनी सेक्योरिटी का ख्याल रखना अनिवार्य होता है।

थाईलैंड की मिनिस्ट्री ऑफ डिजिटल इकोनोमी एंड सोसाइटी और नेशनल साइबर सक्योरिटी एजेंसी के द्वारा ऐसे 203 एप्स को पाया गया है। जिसमें मिलने वाला मेलवेयर स्मार्टफोन को अटैक करता है और प्राइवसी के लिए खतरा बन सकता है। यदि आपके फोन में भी ये एप्स डाउनलोडेड हैं तो इन्हें जल्द से जल्द अनइंस्टॉल कर दें।

लिस्ट में शामिल हैं ये एप्स

  • ब्लू स्कैनर
  • एडवांस एसएमएस
  • 4के प्रो कैमरा
  • ऑल गुड पीडीएफ़ एडिटर
  • ऑल गुड लैंग्वेज ट्रांस्लेट
  • आर्ट फिल्टर्स
  • एस्ट्रोलाइन: द डेली हॉरस्कोप
  • एस्ट्रो प्लस हॉरस्कोप
  • ऐपिक – मैजिक फोटो एडिटर
  • ऑटो स्टिकर मेकर स्टूडियो
  • अवतार मेकर कैरिक्टर क्रीऐटर
  • ब्लर इमेज
  • कॉलर थीम
  • कॉल मी फोन थीम्स
  • कैमरा ट्रांसलेटर
  • कॉल स्किन्स
  • केयर मैसेज
  • कार्टून मी
  • चैट ऑनलाइन
  • कैशि क्लीनर
  • चैट एसएमएस
  • चैट टेक्स्ट एसएमएस
  • कोको कैमरा वी 1.1
  • क्लासिक इमोजी कीबोर्ड
  • क्लासिक गेम मैसेंजर
  • कॉम मैसेजेस
  • कॉन्टैक्ट बैकग्राउन्ड
  • कूल मैसेजेस
  • क्रिएटिव 3डी कीबोर्ड
  • कस्टम थीम कीबोर्ड
  • Dazz Cam- D3D फोटो इफेक्ट
  • कट, पेस्ट
  • क्रिएटिव 3डी लॉन्चर
  • डैज़ल- इंस्टा स्टोरीज एडिटर
  • डैज़्लिंग कीबोर्ड
  • डिज़ायर ट्रांसलेट
  • डिजाइन मेकर
  • Dizzi
  • ड्रिंक वॉटर
  • ईजी पीडीएफ़ स्कैनर
  • ड्रम्स: प्ले बिट्स एन्स ड्रम गेम्स
  • edjing मिक्स
  • edjing प्रो
  • इमोजी वन कीबोर्ड
  • इमोजी थीम कीबोर्ड
  • फेसलैब
  • फेसमी
  • Equalizer+ एचडी यूजीक प्लेयर
  • Equalizer Fx: बैस बूस्टर ऐप
  • फ़ैन्सी चार्जिंग
  • फ्लैशलाइट फ्लैश अलर्ट ऑन कॉल
  • फ़ैन्सी एसएमएस
  • FLMX
  • फ़ॉन्ट्स इमोजी कीबोर्ड
  • फ्रेंस
  • फ्रेम
  • फनी इमोजी मैसेज
  • फ्री ग्लो कैमरा 1.0.0
  • फनी कैमरा
  • फनी कॉलर
  • फनी कीबोर्ड
  • फनी वॉलपेपर्स – लाइव स्क्रीन
  • GIF इमोजी कीबोर्ड
  • गिटार प्ले: गेम्स एण्ड सॉन्ग
  • गर्ल्स गेम्स- यूनिकॉर्न स्लिम
  • हैलोविन कलरिंग
  • हैंडसेट सेकंड फोटो नंबर
  • हार्ट इमोजी स्टिकर्स
  • Hi Text एसएमएस
  • पीडीएफ़ स्कैनर
  • फोटो कोलाज
  • पर्सनल मैसेज
  • पासवर्ड मैनेजर
  • Wow ब्यूटी कैमरा
  • वॉव ट्रांसएटर
  • योगा- फॉर बीगिनर तो एडवांस
  • वॉल्यूम बूस्टर लाउडर साउन्ड Equalizer
  • वॉटर रिमाइन्डर
  • Widget प्लस+ फोटो एण्ड वेदर
  • Youtoom- AI कार्टून एफ़ेक्ट
  • रिंगटॉन्स एचडी प्लस रिंगटोन मेकर

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News