अब बिना कार्ड के किसी भी ATM से निकालिए कैश, शुरू होने जा रही है नई सर्विस

Amit Sengar
Published on -

टेक्नोलॉजी,डेस्क रिपोर्ट। ATM से कैश निकालने के लिए अब हर वक्त कार्ड कैरी करने की मजबूरी खत्म होने वाली है, नई व्यवस्था के तहत आप किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकाल सकेंगे। वो भी बिना किसी एटीएम कार्ड के, फिलहाल ये सर्विस कुछ बैंकों के एटीएम नेटवर्क पर काम कर रही है। जल्द ही सभी बैकों के नेटवर्क से इसे जोड़कर एक शुरू करने की तैयारी है।

यह भी पढ़े…आग से 15 सौ बीघा गेहूँ की फसल जलकर ख़ाक

UPI से नई शुरूआत

भारतीय रिजर्व बैंक इस नई सर्विस को यूपीआई की तर्ज पर शुरू करने जा रहा है। यूपीआई की वजह से ही देश में कैशलेस लेनदेन को ज्यादा आसानी से बढ़ावा मिल सका है। उसी को ध्यान में रखते हुए, आरबीआई ने नई सर्विस की तैयारी की है। जिसके तहते लोग अब कैशलेस लेनदेन की तरह कार्डलेस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) भी कर सकेंगे। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जानकारी दी कि बैकों को उनके एटीएम नेटवर्क को इस सर्विस के लायक बनाने के लिए कहा गया है, इस सिस्टम के तहत ग्राहकों की पहचान यूपीआई के जरिए ही होगी।

यह भी पढ़े…इन कर्मचारियों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, तैयार की जा रही है लिस्ट, भत्ते में होगी कटौती!

एटीएम फ्रॉड में कमी आने की उम्मीद

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि इससे ग्राहकों को नई सुविधा तो मिलेगी ही, एटीएम से जो फ्रॉड होते आए हैं उसमें भी कमी आएगी। साथ ही कार्ड गुमने या खराब होने का डर भी नहीं होगा। आरबीआई बहुत जल्द सभी बैकों को कार्डलेस कैश विड्रॉल के संबंध में डिटेल दिशा निर्देश भी जारी करने वाला है।

यह भी पढ़े…मंत्री की दो टूक – कर दिया जाएगा नेस्तनाबूद, सुन ले कांग्रेस ऐसा नहीं चलेगा मध्यप्रदेश में

यहां जारी है ये सर्विस

कुछ बैंक ये सर्विस पहले से ही दे रहे हैं। आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक में ये सेवा पहले से ही शुरूहो चुकी हैं। हालांकि ये ग्राहकों को अभी ऑन एंड ऑन बेसिस पर मिलती है। अब ग्राहक किसी भी बैंक के एटीएम से कार्डलेस ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। अब तक ग्राहक सिर्फ अपने ही बैंक से कार्डलेस कैश ले सकते थे। लेकिन यूपीआई के जरिए इस सेवा के आगे बढ़ने से आपका खाता किसी भी बैंक में हो, आप दूसरे बैंक के एटीएम से भी पैसे निकाल सकेंगे। सिंपल उदाहरण से ऐसे समझें कि हो सकता है आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक में हो लेकिन आप एसबीआई या एचडीएफसी बैंक के एटीएम से भी कार्डलेस कैश ले सकेंगे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News