CERT-In ने जारी की भारतीय सैमसंग मोबाइल यूजर्स को चेतावनी, कहा कर लें यह काम वरना हो सकता है भारी नुकसान

Published on -

CERT-In Warning : सैमसंग यूज़र्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है सरकारी एजेंसी यानी CERT-In ने हाई रिस्क की वॉर्निंग जारी की है। ये चेतावनी यूजर्स की सिक्योरिटी से संबंधित है। ऐसे में यूज़र्स को सबसे पहले अपना फोन अपडेट करने के लिए कहा गया है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो हैकर्स फोन को हैक कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने कई डिवाइसेस के नाम भी जारी किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार ने CERT-IN की तरफ से चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सैमसंग के कई स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी ईशू है। स्मार्टफोन में सबसे कयदा Versions 11, 12, 13 और 14 प्रभावित कर रहे हैं। इसके प्रभाव काफी ज्यादा ख़राब है। इतना ही नहीं हैकर्स सेंध मार सकते हैं। इस वजह से यूज़र्स को फोन अपडेट करना चाहिए। ये खबर सैमसंग यूज़र्स को डरा रहे हैं।

इन फोन्स पर पड़ेगा असर

CERT-In द्वारा जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, जिन भी सैमसंग डिवाइस में Android 11, 12, 13 और 14 अपडेट है उनमें इसका खतरा सबसे ज्यादा है। CERT-In द्वारा जानकारी दी गई है कि सैमसंग के फोन्स में Knox सिक्योरिटी फीचर्स का गलत एक्सेस, फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर में कमी, AR Emoji ऐप में दिक्कत, कई मेमोरी करप्शन वल्नेरेबिलिटी और दूसरी दिक्कतें देखी गई है। सबसे ज्यादा इन फोन्स में दिक्कत देखने को मिल रही है। लेटेस्ट फ्लैगशिप- Samsung Galaxy S23 सीरीज, Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 शामिल है। अगर यूज़र्स के पास ये फोन्स है तो तुरंत इन्हें अपडेट करना चाहिए।

खुद को बचाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद Software Update का ऑप्शन मिलेगा। उस पर जाकर आपको क्लिक करना है तो डाउनलोड और इनस्टॉल का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर के सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लें। अगर आपके फोन में इसका ऑप्शन नहीं है तो आपको सावधान रहने की जरुरत है। खास कर तब जब आप अपने फ़ोन में नया ऐप डाउनलोड कर रहे हो।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News