मार्केट में बढ़ी इन कारों की डिमांड! हुंडई, ऑल्टो, स्विफ्ट, बलेनो की कार भी इनके सामने हुई फेल

Published on -

एक बार फिर जून के महीने में मारुति (Maruti) की कारों (Car) को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें, कार की टॉप 10 (Top 10 Car) लिस्ट में एक बार फिर मारुति ने अपनी धाक जमाई है। दरअसल टॉप 10 की लिस्ट में मारुति सुजुकी का दबदबा देखने को मिला है। वहीं जून 2022 में मारुति की वैगनआर सभी कारों पर भारी पड़ रही है। इतना ही नहीं मारुति कंपनी के 6 मॉडल टॉप टेन के लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा हुंडई और टाटा के दो-दो मॉडल इसमें शामिल है। लेकिन हर साल की तरह इस साल भी मारुति वैगनआर स्विफ्ट और बलेनो की डिमांड सबसे ज्यादा मार्केट में देखने को मिल रही है।

सिर्फ 1 रुपए के सिक्के से चमकेगी आपकी किस्मत, बस कर लें ये उपाय

जानकारी के मुताबिक, टॉप 5 की लिस्ट में इस बार तीन हैचबैक के अलावा दो एसयूवी कार शामिल है, जिनके के नाम टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा है। इनकी डिमांड भी मार्केट में सबसे ज्यादा है। इनकी गाड़ियों की बुकिंग 6 महीने पहले से की जा रही है, लेकिन उसके बाद भी लोगों को इन कारों की डिलीवरी जल्द नहीं हो पा रही। बात करें टॉप 10 की लिस्ट की तो इस लिस्ट में मारुति वैगनआर, मारुति स्विफ्ट, मारुति बलेनो, टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा, मारुति अल्टो ,मारुति डिजायर, मारुति अर्टिगा, टाटा पंच, हुंडई वेन्यू जैसी कारें शामिल है। इन कारों की डिमांड पिछले कई महीनों में सबसे ज्यादा देखने को मिली है।

ये है टॉप कार –

मारुति वैगनआर – पिछले कुछ महीनों में 19,190 वैगनआर कार बेची गई है। हालांकि 2021 के मुकाबले इस बार इस कार की डिमांड में 1.32% कमी देखने को मिली क्योंकि पिछले साल कंपनी ने 447 यूनिट ज्यादा बेची थी। ऐसे में इस कार का मार्किट शेयर 7.89% देखने को मिला।

मारुति स्विफ्ट – इस कार की इस साल करीब 16,213 यूनिट बेची गई। जो पिछले साल की तुलना में 8.54% प्रतिशत कम रही। क्योंकि पिछले साल 17,727 कार की यूनिट बेची गई थी। वहीं शेयर मार्किट इस बार 6.67% रहा।

मारुति बलेनो – पिछले साल की तुलना में इस साल इस कार की बिक्री बढ़ गई। पिछले साल इसकी 14,701 यूनिट्स बेची गई थी वहीं इस साल इस कार 16,103 कार बेची गई। वहीं शेयर मार्किट भी 6.62% रहा।

टाटा नेक्सन – इस साल इस कार भी काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिली। क्योंकि पिछले साल के मुकाबले इस साल इस कार की 14,295 नेक्सन बेची गई। वहीं पिछले साल सिर्फ 8 हजार यूनिट ही बेची गई थी। वहीं इसका शेयर मार्किट 5.88% रहा।

हुंडई क्रेटा – इस साल इस कार भी काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिली। दरअसल, पिछले साल के मुकाबले इस साल 13,790 क्रेटा बेची गई। ऐसे में डिमांड 38.72% बढ़ गई। इसका शेयर मार्किट भी 5.67% रहा।

मारुति ऑल्टो – सबसे ज्यादा इस साल ये कार बिकी है। इस बार इस कार की 13 हजार से ज्यादा यूनिट बेची गई। ऐसे में इसकी डिमांड 10.21 प्रतिशत बढ़ गई। इसका शेयर मार्किट 5.67% रहा।

मारुति डिजायर – इस साल इस कार की डिमांड 0.33% कम रही। क्योंकि पिछले साल के मुकाबले इस साल इसकी 100 यूनिट कम बिकी है। पिछले साल इस कार की 12,639 यूनिट बेची गई थी। इसका शेयर मार्किट 5.18% रहा।

मारुति अर्टिगा – इस कार की बात करें तो इसकी इस साल डिमांड 5.07% बढ़ गई। पिछले साल के मुकाबले इस साल इस कार की 10,423 बेची गई। इसका शेयर मार्किट 4.29% रहा।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News