Elon Musk: एक्स के मालिक एलन मस्क ने जब से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कमान संभाली है वह कुछ ना कुछ अनोखा कर रहे है। इस बार उन्होंने फिर से एक नया प्रयोग करते हुए अपने प्लेटफॉर्म एक्स में नया फीचर जोड़ा है। ये फीचर्स यूजर्स को ध्यान में रखकर जोड़ा गया है। बता दें कि अब आप इस नए फीचर्स के साथ एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर लंबे-लंबे आर्टिकल्स लिख सकते है। आइए जानते है इस नए फीचर्स के बारे में।
मस्क ने X पोस्ट के जरिए दी जानकारी
एलन मस्क ने X पर पोस्ट के माध्यम से इस नए फीचर का ऐलान किया है। जिसमें X के नए फीचर Articles फीचर की घोषणा की गई है। जिसमें कहा गया है कि यूजर्स अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X पर भी फेसबुक की ही तरह लंबे पोस्ट लिख सकते है। फिलहाल के लिए ये फीचर सिर्फ वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन और प्रीमियम यूजर्स के लिए ही है।
X का नया Articles फीचर
कंपनी ने बताया कि अब यूजर्स एक्स पर भी लंबे-लंबे कंटेंट वाले आर्टिकल्स को भी पोस्ट कर सकते है। अब आप एक्स पर भी अपने आर्टिकल्स के हेडलाइन और सब-हेडलाइन लिख सकते है। इसके साथ-साथ आपको आर्टिकल्स फॉर्मेटिंग का ऑप्शन भी मिलेगा। जिसमें बोल्ड, इटैलिक, नंबर लिस्ट जैसे कई टेक्स्ट फॉर्मेट शामिल हैं। साथ ही आप अपने आर्टिकल्स में फोटो, वीडियो या किसी लिंक को इंबेड भी कर सकते हैं।
किन यूजर्स के लिए सुविधा
एक्स की इस नई फीचर का इस्तेमाल सिर्फ प्रीमियम यूजर्स ही कर सकते है। अपने आर्टिकल को पोस्ट करने के लिए आपको एक्स का प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। तभी आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है. बता दें कि एक्स का प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शनइस लेने के लिए 1300 रुपये प्रति महीना वा 13,600 रुपये साल का लगता है। इस नए Articles फीचर में प्रीमियम और वेरिफाइड यूजर्स के लिए नया आइकन दिया गया है। जिसकी वजह से वो अपने फॉलोअर्स के रेगुलर पोस्ट और आर्टिकल को अलग-अलग कर सकेंगे।