दुनिया भर में गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है और अब दुबई ने इसे एक कदम और आगे बढ़ाया है। ‘Dubai Programme for Gaming 2033’ (DPG33) के तहत अब गेमिंग सेक्टर में काम करने वाले लोगों को 10 साल का गोल्डन रेज़िडेंसी वीजा ऑफर किया जा रहा है। इस स्कीम का मकसद है ग्लोबल टैलेंट को दुबई में लाकर यहां की गेमिंग इंडस्ट्री को मजबूत बनाना।
इस स्कीम के तहत दुबई सरकार ‘संस्कृति और कला’ श्रेणी में गेमिंग प्रोफेशनल्स को रेज़िडेंसी दे रही है। इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं। सबसे पहले, आवेदक की उम्र कम से कम 25 साल होनी चाहिए। इसके अलावा, आवेदक को दुबई कल्चर से मान्यता प्रमाणपत्र (Accreditation Certificate) लेना होगा, जो कि अंतिम वीजा मंजूरी से पहले का जरूरी कदम है।

कौन-कौन से डॉक्युमेंट जरूरी होंगे
आवेदन केवल व्यक्तिगत रूप से किया जा सकता है। किसी भी एजेंसी या कंपनी के माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा। दुबई कल्चर और DPG33 अथॉरिटी को आवेदन स्वीकार या अस्वीकार करने का पूरा अधिकार है। यह पहल खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो गेम प्रोड्यूसर, डेवलपर, आर्टिस्ट, डिजाइनर या तकनीकी रूप से गेमिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़े रहे हैं। जो भी लोग इस वीजा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। इसमें पासपोर्ट की कॉपी, अगर पहले से रेज़िडेंस परमिट या एमिरेट्स ID है तो उसकी कॉपी, एक प्रोफेशनल CV, पिछले 5 साल के प्रमुख गेमिंग प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो, एक कवर लेटर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, नौकरी से संबंधित दस्तावेज़ और अगर कोई अंतरराष्ट्रीय या स्थानीय गेमिंग संस्थान से जुड़ाव है तो उसका प्रमाणपत्र शामिल है।
कैसे करना होगा आवेदन?
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी काफी आसान रखी गई है। आपको सिर्फ dubaigaming.gov.ae वेबसाइट पर जाकर ‘Gaming Visa Request Form’ भरना होगा। इसमें नाम, नागरिकता, पासपोर्ट डिटेल्स, एजुकेशन और प्रोफेशनल जानकारी भरनी होगी। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी रखी गई है ताकि योग्य प्रोफेशनल्स को सही मौका मिल सके। ‘Dubai Programme for Gaming 2033’ का मकसद है दुबई को गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स सेक्टर में ग्लोबल सेंटर बनाना। इस प्रोग्राम के तहत दुबई सरकार ना सिर्फ टैलेंट को बुला रही है बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रेनिंग सेंटर और इनोवेशन को भी बढ़ावादे रही है।