नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है।ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 15 दिसंबर 2021 से शुरू हो जाएगी। इसकी जानकारी खुद ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 15 दिसंबर 2021 से शुरू हो जाएगी।स्कूटर तैयार हो रहे हैं। प्रोडक्शन में तेजी आई और सभी 15 दिसंबर से डिलीवरी शुरू होने के लिए तैयार हैं। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद।
Big News : मध्य प्रदेश में फिल्म निर्माताओं को मिलेगी सशर्त सब्सिडी, परिवहन मंत्री ने कही यह बात।
बता दे कि ओला ने अपने Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric) को इस साल अगस्त महीने 2021 में लॉन्च किया था, इसके बाद से ही Ola S1 और Ola S1 Pro की बुकिंग शुरु हो गई थी। अबतक करीब 10 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग मिल चुकी हैं और अब कंपनी 15 दिसंबर तक इनकी डिलिवरी करने को तैयार है। इन स्कूटर की कीमत 85 हजार से लेकर 1.10 लाख रुपये तक है।
कंपनी की मानें तो Ola S1 की भारत में कीमत 99,999 और Ola S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये है। इन दोनों कीमतों को प्रत्येक राज्य में प्राप्त सब्सिडी वाले EV के बिना लिस्ट किया गया है। इसकी रेंज 121 किमी है और टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है और Ola S1 Pro में 181 किमी की रेंज है और टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है।
MP में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, भोपाल-इंदौर में सेज ग्रुप के ठिकानों पर छापे
रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र में ओला एस1 की कीमत 94,999 रुपये, राजस्थान में 89,968 रुपये और गुजरात में 79,999 रुपये रखी गई है। वही ओला S1 प्रो की बात करें तो महाराष्ट्र में कीमत 1,24,999 रुपये, गुजरात में 1,09,999 और राजस्थान में 1,19,138 रुपये रखी गई है।
खास बात ये है कि स्कूटर को ब्लैक, पिंक, येलो, ब्लू,वाइट समेत कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वही अगले साल यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण पूर्व एशिया और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों लॉन्च करने की तैयारी है। कंपनी का दावा है कि वह पहले ही 20,000 टेस्ट राइड्स पूरी कर चुकी है और साल के अंत तक 10,000 और टेस्ट राइड जोड़ने का भी टारगेट रखा गया है।
MP के BJP युवा मोर्चा के जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा, देखें लिस्ट