Google Chrome: इंटरनेट का इस्तेमाल आज के समय हर कोई कर रहा है। इंटरनेट का यूज करते समय आपको काफी सतर्क रहना चाहिए। एक गलती की वजह से आपका भारी नुकसान हो सकता है। इंटरनेट यूज करने को लेकर भारत सरकार ने चिंता जाहिर की है। बता दें कि साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक वॉर्निंग जारी की है। जिसमें कहा गया कि गूगल क्रोम में कई खामियां पाई गई है।
CERT-In की वार्निंग
CERT-In भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी है। उसने गूगल क्रोम की खामियों को ही उजागर करते हुए कहा कि स्कैमर्स की तरफ से यूजर्स का फायदा उठाया जा सकता है। ये गलती कोई आम नहीं है। इससे कई लोगों को नुकसान भी पहुंचाया जा सकता है। स्कैमर्स यूजर्स के पूरे सिस्टम पर कब्जा कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप इंटरनेट चलाते समय सतर्क रहें।
स्कैमर्स के निशाने पर यूजर्स
CERT-In को गूगल क्रोम के स्पेसिफिकेशन कंपोनेंट में कुछ कमियां मिली है। उनमें से एक ऐसा ही एरर FedCM भी है। इस एरर की वजह से स्कैमर्स यूजर्स के डेटा को फेरबदल सकते हैं। इससे कोड एग्जीक्यूशन भी किया जा सकता है। यानी आपके डेटा को एक जगह से दूसरी जगह बहुत आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है। आपके सिस्टम पर हमला करने वाले स्कैमर्स इन वेब पेज तक आसानी से पहुंच सकते हैं। जो आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है।
इंटरनेट यूज करते समय रहें सावधान
सरकार की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि यूजर्स का सेंसिटिव डेटा चोरी हो सकता है। इसलिए जब कभी आपके सिस्टम में कोई पॉपअप नजर आए तो उसे नजरअंदाज करने की कोशिश करनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया तो ये आपके सिस्टम में ऐसे ऐप्स को इंस्टॉल कर देता है जो आपको काफी नुकसान पहुंचा सकता हैं। इससे बचने के लिए आपको हमेशा इसे अपडेट करके रखना चाहिए। इससे आपका ब्राउजर सुरक्षित रहेगा।