Hero ने दीवाली से पहले दिया झटका, जानें कितनी बढ़ी कीमतें

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दो पहिया वाहन बनाने वाली नामी गिरामी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp)ने दीवाली (Diwali 2022) से पहले खरीदारों को झटका दिया है। हीरो ने अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने गुरुवार को कीमतों में वृद्धि की घोषणा की। कंपनी ने 1000 रुपये तक की वृद्धि की है और इसे गुरुवार से ही लागू भी कर दिया है।

त्योहारी सीजन सामने है, पितृपक्ष समाप्त होते ही खरीदारी शुरू हो जाएगी। लोगों के खरीदारी की पूरी प्लानिंग कर ली है। कंपनियां नवरात्रि, दशहरा और दीपावली ऑफर निकाल रही हैं लेकिन इसी बीच देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने गाड़ियों की कीमतें बढ़ाकर झटका दिया है।  कंपनी ने इसका कारण लागत बढ़ना बताया है।

ये भी पढ़ें – IMD Alert : दिल्ली में जनजीवन अस्तव्यस्त, बिहार में येलो अलर्ट सहित 10 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें देश के मौसम का हाल

पिछले कुछ समय से ऑटो कंपनियां गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि कर रही हैं इनमें दो पहिया और चार पहिया दोनों तरह के वाहन शामिल हैं।  बढ़ती कीमतें जहाँ खरीदारों का बजट बिगाड़ रही हैं वहीं मार्केट के हिसाब से ये अच्छे संकेत नहीं हैं और चिंता का विषय बने हुए है।

ये भी पढ़ें – कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में वृद्धि, ग्रेड पे-वेतन में भी इजाफा, किस्तों में होगा एरियर का भुगतान

आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल तीसरी बार अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाई हैं।  इससे पहले जुलाई और जनवरी में भी कंपनी ने रेट बढ़ाये थे।  यदि अब तक की गई वृद्धि को देखें तो एक टू व्हीलर पर 6000/- रुपये तक की वृद्धि (एक्स शोरूम) हो चुकी है। कंपनी ने पहले भी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने की वजह लागत बढ़ना ही बताया था।

ये भी पढ़ें – डॉलर की दहाड़ से कांप रहा रुपया, रिकॉर्ड लो स्तर 81 पार पहुंचा


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News