ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया Honor X 7b 5G स्मार्टफोन, जानें इसकी खासियत

Honor X 7b 5G स्मार्टफोन को तीन कलर में पेश किया गया है, जिसमें Midnight Black, Emerald Green और Crystal Silver शामिल हैं।

Shashank Baranwal
Published on -
Honor X 7b 5G

Honor X 7b 5G: मोबाइल कंपनी ऑनर ने यूजर्स के लिए नया 5G फोन Honor X 7b ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। वहीं कंपनी की तरफ से मोबाइल को आधिकारिक वैश्विक वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया गया है। आपको बता दें कंपनी ने पिछले साल दिसंबर महीने में Honor X 7b फोन के 4G मॉडल को पेश किया था। आइए जानते हैं फोन की खासियत और कीमत के बारें में…

Honor X 7b 5G मोबाइल फोन की खासियत

Honor X 7b 5G

  • ऑनर ने Honor X 7b 5G मोबाइल कंपनी की स्पेशिफिकेशन को लेकर जानकारी दी जा चुकी है, इस फोन में ये खासियत शामिल हैं-
  • मोबाइल कंपनी ऑनर ने Honor X 7b 5G स्मार्टफोन में Dimensity 6020 चिपसेट प्रोसेसर के साथ मार्केट में पेश किया गया है।
  • Honor X 7b 5G स्मार्टफोन 8 GB RAM और 256 GB ROM स्टोरेज क्षमता के साथ उपलब्ध है।
  • Honor X 7b 5G में डुअल कैमरा है, जिसमें 108 MP प्राइमरी कैमरा और 2 MP सेंकेडरी कैमरा है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 MP का है।
  • Honor X 7b 5G स्मार्टफोन में डिस्प्ले 6.8 इंच IPS LCD पैनल के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2412 x 1080 पिक्सल FHD+ रेजोल्य़ूशन दिया गया है।
  • ऑनर कंपनी के इस स्मार्टफोन में MagicOS 7.2 बेस्ड Android 13 दिया गया है।
  • Honor X 7b 5G स्मार्ट फोन में दमदार बैटरी लाइफ के लिए 6,000 mAh बैटरी के साथ 35W का फास्ट चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध है।
  • वहीं फोन को तीन कलर में पेश किया गया है, जिसमें Midnight Black, Emerald Green और Crystal Silver शामिल हैं।
  • वहीं Honor X 7b 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो अभी कंपनी की तरफ से इसके बारें में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News