आ गई है भारत में Hyundai Creta Knight Edition, सिर्फ इतनी है कार की कीमत, जाने यहाँ  

ऑटोमोबाईल, डेस्क रिपोर्ट। Hyundai ने अपनी नई कार Hyundai Creta Knight Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है, इसके लुक और डिजाइन काफी आकर्षक हैं। इसकी कीमत एक्स शोरूम 13.5-18 लाख रुपए तक हैं। फिलहाल कंपनी ने इसके दो वेरिएन्ट लॉन्च किए हैं, मतलब इसके 2 इंजन ट्रिम्स उपलब्ध हैं: S+ और SX (O)। बता दें की कंपनी ने कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में ब्लैक थीम का इस्तेमाल, जो एक अलग ही लुक दे रहा है। हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन  मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ सभी नए S+ ट्रिम्स और आईवीटी और AT ऑप्शन के साथ पूरी तरह से लोड किए गए SX (0 ) ट्रिम एडिशन के साथ बनाया गया है।

यह भी पढ़े…  Moto G82 जल्द होगा लॉन्च, लीक हुई स्मार्टफोन की जानकारी, जाने स्पेसिफिकेशन        

कार में कई बेहतरीन फीचर्स भी जोड़े गए हैं, इसमें ग्लॉसी ब्लैक सेंटर कंसोल के साथ SX (O) ट्रिम्स को जोड़ा गया है। तो वहीं नए S+ वेरिएंट में 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील, वायरलेस चार्जर, रियर व्हील पर डिस्क ब्रेक, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी कार में उपलब्ध है। इसके डिजाइन और लुक को शानदार बनाने के लिए ट्रिपल-बीम एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर उपलब्ध कराया गया है। इतना ही नहीं स्टीयरिंग पर कलर स्टिचिंग की गई है। कार के टायर से लेकर इसके हैन्डल को भी ब्लैक थीम दिया गया है, जो इसे एक रॉयल लुक देता है। इसका ग्लॉसी ब्लैक लुक ग्राहकों को लुभा सकता है।

यह भी पढ़े…  भारत में Sony ने लॉन्च किया नया स्मार्ट टीवी Bravia X75K 4K, जाने टीवी के फीचर्स और कीमत

Hyundai Creta Knight Edition के अलग-अलग वेरिएन्ट की कीमत भी अलग निर्धारित की गई है। हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन 1.5 पेट्रोल एस+ 6एमटी की कीमत 13.51 लाख रुपए,  हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन 1.5 पेट्रोल एसएक्स (ओ) आईवीटी की कीमत 17.22 लाख रुपए, हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन 1.5 डीजल एस+ 6एमटी की कीमत 14.47 लाख रुपए और  हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन 1.5 डीजल एसएक्स (ओ) 6एटी की कीमत 18.18 लाख रुपए है। 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News