ChatGPT और Bard को टक्कर देने आया Krutrim, अब Ola ने लॉन्च किया अपना Ai मॉडल

Krutrim AI Launch: आजकल सभी टेक कंपनियां अपना Ai मॉडल ला रही है। मार्केट में पहले से ही ChatGPT और Bard Ai मॉडल मौजूद है। ऐसे में अब Ola ने भी अपने नया Ai मॉडल पेश किया है। कंपनी की मानें तो यह भारत का पहला फुल-स्टैक एआई सॉल्यूशन है।

Saumya Srivastava
Published on -

Krutrim AI Launch: टेक कंपनी Ai की दुनिया में कदम रख रही है। जहां पर मार्केट में पहले से ही ChatGPT और Bard नाम का Ai मॉडल मौजूद है। इसी को बढ़ाते हुए अब ओला कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल भी अपना Ai मॉडल लाने जा रहे है। जिसका नाम उन्होंने Krutrim रखा है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। भाविश अग्रवाल ने एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो अलग-अलग भाषा में रिकॉर्ड किया गया है। उनका कहना है कि ये मैसेज सभी लोगों तक पहुंचे।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

ओला के नाम से आप सब परिचित होगे। इस कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपना Ai मॉडल लाने के बारे में सोचा है। उन्होंने अपने इस Ai मॉडल का नाम Krutrim रखा है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि नया एआई टूल क्रुट्रिम स्थानीय भारतीय ज्ञान, भाषाओं और डेटा को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

इंडियन डेटा पर तैयार किया गया क्रुट्रिम AI

कंपनी के सीईओ ने कहा कि नया टूल क्रुट्रिम भारत का पहला पूर्ण-स्टैक AI है। जिसे स्थानीय भारतीय ज्ञान, भाषाओं और डेटा पर तैयार किया गया है। सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि क्रुट्रिम भारत का अपना एआई मॉडल है। उन्होंने कहा कि और हमे पश्चिमी प्रोडक्ट के उपयोग के बदले अपने खुद के प्रोडक्ट पर काम करना चाहिए। साथ ही इंडियन डेटा पर AI मॉडल्स को ट्रेन करना चाहिए जिससे ये हर किसी के जिंदगी को आसान बना सके।

चैट जीपीटी को देगा टक्कर

कंपनी ने बताया कि क्रुट्रिम AI इंडियन डेटा पर तैयार किया गया है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कोई टेक कंपनी अपना Ai मॉडल लेकर आ रही है। इससे पहले भी OpenAi और Google जैसी कंपनियों ने भी अपने Ai मॉडल पेश किए है। ऐसे में Krutrim को अभी इन कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना पड़ेगा। कंपनी की मानें तो ये टूल भी चैट जीपीटी की तरह ही टेक्स्ट बेस्ड प्रांप्ट का जवाब इंडियन डेटा के हिसाब से देगा।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News