Krutrim AI Launch: टेक कंपनी Ai की दुनिया में कदम रख रही है। जहां पर मार्केट में पहले से ही ChatGPT और Bard नाम का Ai मॉडल मौजूद है। इसी को बढ़ाते हुए अब ओला कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल भी अपना Ai मॉडल लाने जा रहे है। जिसका नाम उन्होंने Krutrim रखा है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। भाविश अग्रवाल ने एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो अलग-अलग भाषा में रिकॉर्ड किया गया है। उनका कहना है कि ये मैसेज सभी लोगों तक पहुंचे।
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
ओला के नाम से आप सब परिचित होगे। इस कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपना Ai मॉडल लाने के बारे में सोचा है। उन्होंने अपने इस Ai मॉडल का नाम Krutrim रखा है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि नया एआई टूल क्रुट्रिम स्थानीय भारतीय ज्ञान, भाषाओं और डेटा को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
इंडियन डेटा पर तैयार किया गया क्रुट्रिम AI
कंपनी के सीईओ ने कहा कि नया टूल क्रुट्रिम भारत का पहला पूर्ण-स्टैक AI है। जिसे स्थानीय भारतीय ज्ञान, भाषाओं और डेटा पर तैयार किया गया है। सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि क्रुट्रिम भारत का अपना एआई मॉडल है। उन्होंने कहा कि और हमे पश्चिमी प्रोडक्ट के उपयोग के बदले अपने खुद के प्रोडक्ट पर काम करना चाहिए। साथ ही इंडियन डेटा पर AI मॉडल्स को ट्रेन करना चाहिए जिससे ये हर किसी के जिंदगी को आसान बना सके।
चैट जीपीटी को देगा टक्कर
कंपनी ने बताया कि क्रुट्रिम AI इंडियन डेटा पर तैयार किया गया है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कोई टेक कंपनी अपना Ai मॉडल लेकर आ रही है। इससे पहले भी OpenAi और Google जैसी कंपनियों ने भी अपने Ai मॉडल पेश किए है। ऐसे में Krutrim को अभी इन कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना पड़ेगा। कंपनी की मानें तो ये टूल भी चैट जीपीटी की तरह ही टेक्स्ट बेस्ड प्रांप्ट का जवाब इंडियन डेटा के हिसाब से देगा।