Look Between Alphabets On Your Keyboard: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ-न-कुछ ट्रेंड हो रहा है, जोकि देश या दुनिया में खूब वायरल होता है। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चीज तेजी से ट्रेंड हो रहा है, जिसको लेकर कोई भी अछूता नहीं रहा है। चाहे राजनीतिक पार्टियां हों, पुलिस हो, नेता हों, एंटरटेंनमेंट प्लेटफॉर्म हों या फिर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सोशल मीडिया हैंडल हो, इस ट्रेंड में शिरकत किया है। आइए जानते हैं कि यह ट्रेंड क्या है और कैसे काम करता है।
Look Between Alphabets On Your Keyboard हो रहा ट्रेंड
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Look Between Alphabets On Your Keyboard तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इसमें राजनीतिक पार्टियां, पुलिस, फूड डिलीवरी कंपनी जैसे कई यूजर्स सोशल मीडिया पर Look Between Alphabets On Your Keyboard लिखकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
इस तरह करता है काम
Look Between Alphabets On Your Keyboard के अंतर्गत यूजर्स किसी मैसेज या तस्वीर के साथ एक कैप्शन लिखकर सवाल कर रहे हैं, जिसमें यूजर्स द्वारा उस आंसर के लिए कीबोर्ड के दो अल्फाबेट देखने को कहते हैं। वहीं जब दोनों अल्फाबेट के बीच वाले अल्फाबेट को देखते हैं तो सवाल का जवाब मिल जाता है।
बीजेपी ने किया X पर शेयर
Look Between Alphabets On Your Keyboard ट्रेंड में बीजेपी ने भी जनता से सवाल से सवाल करते हुए X पोस्ट शेयर किया है। इसमें बीजेपी ने जनता से सवाल किया है कि भारत को ग्लोबल सुपरपावर बनाने के लिए कौन वोट करेगा? वहीं इसके जवाब के लिए Q और R के बीच अल्फाबेट को देखने पर मिलेगा।
Jump on the trend, vote to build #ViksitBharat pic.twitter.com/Uilho32EGX
— BJP (@BJP4India) April 24, 2024
AAP ने भी किया पोस्ट
इस ट्रेंड को लेकर आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल X से पोस्ट शेयर किया गया है। इसमें तानाशाह नरेंद्र मोदी से भारत के संविधान को कौन बचाएगा? इसके जवाब के लिए Q और R के बीच अल्फाबेट को देखने के लिए कहा गया है।
Who will save the Constitution of India from dictator Narendra Modi?
Read the letter between Q and R on your keyboard!
— AAP (@AamAadmiParty) April 23, 2024
दिल्ली पुलिस ने किया पोस्ट
इस ट्रेंड को लेकर पुलिस भी अछूती नहीं रही है। दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि गाड़ी चलाते समय अपने कीबोर्ड को देखते हैं तो W और R के बीच वाली चीज आपका चालान काटेगी।
If you look at your keyboard while driving, the thing between Q and R will meet you with a challan.#RoadSafety @dtptraffic
— Delhi Police (@DelhiPolice) April 23, 2024
हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्रेंड में लिया हिस्सा
Look Between Alphabets On Your Keyboard की बोर्ड को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी हिस्सा लेते हुए X पर पोस्ट किया है। इस दौरान लिखा कि इस लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को कौन वोट करेगा, इसके जवाब के लिए कीबोर्ड में Q और R के बीच अल्फाबेट को देखने के लिए कहा।
स्विगी ने किया पोस्ट
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने भी इस ट्रेंड में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। इस दौरान स्विगी ने पूछा कि वेज बिरयानी सबसे अच्छी है। इसके लिए H और K के बीच अल्फावेट देखने को कहा है।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने पोस्ट किया शेयर
नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी Look Between Alphabets On Your Keyboard ट्रेंड में कभी खुशी कभी गम फिल्म में शाहरुख खान के फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि इस वीकेंड किसे एक साथ जाना चाहिए? इसके जवाब के लिए Y और O के बीच अल्फाबेट देखने को कहा है।
Who should be going out together this weekend? 🥰
Look between Y and O on your keyboard 👉👈 pic.twitter.com/hCLwhJynjL
— Netflix India (@NetflixIndia) April 23, 2024
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जब आवेदक कहे मैं सबसे लंबे समय तक बिना सोये रहने का रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूँ तो हम कहते हैं इसका जवाब T और U अल्फाबेट के बीच देंखे।
Applicant: "I want to break the record for the longest time without sleep!!"
Us: Look between T and U on your keyboard
— Guinness World Records (@GWR) April 23, 2024