Dell Alienware M15 RT लैपटॉप भारत में लॉन्च, गेमिंग के लिए भी बेस्ट, यहाँ जानें कीमत और फीचर्स

Manisha Kumari Pandey
Published on -

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Dell ने भारत में अपना नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप का नाम Dell Alienware M15 RT है। लैपटॉप की मशीन को गेमर्स को ध्यान में रखते हुए तैयात किया गया है। बता दें की कंपनी के इस साल अप्रैल में ही लैपटॉप की घोषणा की थी। Dell Alienware M15 RT में Ryzen 600 H सीरीज प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और इसके फ़ंक्शन को और भी स्मूद बनाता है। वहीं इसमें 15.6 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है।

Dell Alienware M15 RT लैपटॉप भारत में लॉन्च, गेमिंग के लिए भी बेस्ट, यहाँ जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन में गेमिंग के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए Nvidia G-Sync और एडवांस Optimus टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। लैपटॉप में 300 निट्स ब्राइटनेस, 100 पर्सेन्ट sRGB कलर Gamut और Dolby विज़न सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं इसके साथ एक बैकलिट कीबोर्ड, एचडी वेबकैम और डुअल अरै माइक्रोफोन भी मिलता है। पॉवरफुल प्रोसेसर के अलावा डिवाइस में 16जीबी DDR5 रैम और 1टीबी SSD स्टोरेज मिलता है।

यह भी पढ़े…Petrol Diesel Prices: क्रूड ऑयल में गिरावट, MP में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, जानें ताजा भाव

Dell Alienware M15 RT लैपटॉप भारत में लॉन्च, गेमिंग के लिए भी बेस्ट, यहाँ जानें कीमत और फीचर्स

वहीं हिट से बचाव Cyro-Tech कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। Dell Alienware M15 RT में 86WHr बैटरी 240W पॉवर अडैप्टर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी-सी पोर्टम टाइप-ए पोर्ट, ब्लूटूथ 5.2 और वाईफाई-6 दिया गया है। इसके दो स्टोरेज वर्ज़न दोनों की कीमत भी अलग है। 512जीबी स्टोरेज और RTX3060 GPU मॉडल की कीमत 1,59,990 रुपये है। 1टीबी स्टोरेज और RTX3070 Ti मॉडल की कीमत 1,99,990 रुपये है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News