जबरदस्त फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की नई बलेनो, केवल 6.35 लाख रुपये हैं इसकी कीमत

Manisha Kumari Pandey
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 23 फरवरी को मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट (Maruti Suzuki Baleno facelift) को भारत में लॉन्च कर दिया है। आज से भारतीय बाजारों में बलेनो का फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च हो चुका है। बता दें कि मारुति सुजुकी बलेनो को 2015 में पहली बार लांच किया गया था। इसके पुराने वैरीएंट  में काफी बदलाव किए गए हैं। करीब 7 सालों  बाद बलेनो का दूसरा अपडेट सामने आया है, इसकी कीमत भारत में लगभग 6.35 लाख रुपए है।

यह भी पढ़े … जबलपुर: नशे में धुत्त पति ने की महिला की हत्या, रॉड से मार- मार कर ले ली जान

मारुति सुजुकी के नए बलेनो को चार ट्रिम लेवल में प्रेजेंट किया जा रहा है, जो सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा है। भारतीय बाजारों में इसकी कीमत 6.35 लाख रुपये से शुरू होकर करीब 9 लाख रुपये तक होगी। बता दें कि, इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और ₹11000 की टोकन राशि देकर ग्राहक कार बुक करवा सकते हैं। नए बलेनों को Hyundai i20, Honda Jazz, और Tata Altroz टक्कर देते दिखेंगे।

दमदार हैं नए बलेनो के फीचर्स

बलेनो के फीचर्स काफी दमदार है जो ग्राहकों को अपनी ओर लुभाएंगे। मारुति सुजुकी बलेनो  1.2 लीटर के सीरीज डुएल जेट और  एविटी  पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई है। जो माइलेज बढ़ाने में काफी मददगार होगा। कार का इंजन 5  स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमसी के साथ आता है। दावा किया जा रहा है कि, यह कार 22.94 kmpl का माइलेज देगी। इसका इंजन और जनरेटर काफी  दमदार है।

Maruti Suzuki की नई पेशकश बलेनो फेसलिफ्ट के फीचर्स बहुत शानदार है। इसमें चालक को एंड्राइड ऑटो कारप्ले और 40+ कनेक्टेड कार फीचर के साथ नया 9.0  स्मार्ट प्ले प्रो +टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम को सपोर्ट करने वाले फीचर्स उपलप्ध करवाया गया है। साथ ही साथ इसमें एक 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, अलेक्सा कनेक्ट, एक ए -ऑल एलइडी लाइटिंग सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, हेड डिस्प्ले , रियर एसी वेंट और 6 एयर बैग, हिल होल्डर, सीएसपी आदि जैसी सेफ्टी इस कार में मौजूद है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News