माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) विंडोज (Windows) की मूल कंपनी (parent company) माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) आज सुबह से परेशानियों का सामना कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स इसके प्लेटफार्म को सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

कंपनी के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दिक्कत को दूर पर काम किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि यूजर्स Microsoft Teams के प्लेटफॉर्म या किसी फीचर्स को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। कंपनी ने बताया कि इस डाउनस्ट्रीम इम्पैक्ट की वजह से कई Microsoft 365 सर्विस जो Teams इंटीग्रेशन के साथ आते हैं जैसे Microsoft Word, Office Online और SharePoint Online वो प्रभावित हुए हैं। इस दिक्कत को लेकर जांच जारी हैं। इसको लेकर ज्यादा अपडेट सर्विस हेल्थ डैशबोर्ड पर देखा जा सकता है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj