Itel New Smartphone In India: आइटेल पी55 सीरीज ने भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में दो मॉडल itel P55 और P55+ शामिल हैं। 13 फरवरी दोपहर 12:00 बजे से स्मार्टफोन की सेल शुरू होगी। पहले सेल के दौरान ग्राहक 6999 रुपये की कीमत पर स्मार्टफोन की खरीदारी कर पाएंगे। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर इसकी बिक्री होगी।
कीमत और वेरिएन्ट
पी55 के तीन कलर वेरिएंट्स मिलते मिलेंगे:- मूनलाइट ब्लैक, अरोरा ब्लू और ब्रिलिएंट गोल्ड। पी55 प्लस के दो कलर मॉडल उपलब्ध होंगे, जिसमें रॉयल ग्रीन और मीटीयोर ब्लैक शामिल हैं। पी55 की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये और प्लस मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है।
प्रोसेसर
दोनों ही मॉडल को Unisoc T606 से लैस किया गया है। प्लस मॉडल में 16GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम मिलता है। साथ ही 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है। बेस मॉडल में 4 जीबी रैम, 8GB वर्चुअल रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। सीरीज एंड्रॉयड 13 पर आधारित है।
बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट
इसका प्लस मॉडल यह भारत का पहला स्मार्टफोन है, जो 45W पावरचार्ज फीचर्स के साथ आता है। साथ में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन की बैटरी लाइफ 40 दिन है। बेस मॉडल में 5000mAh की बैटरी के साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
फीचर्स
पी55 और पी55 प्लस में 6.6 इंच एलसीडी एचडी प्लस 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। बैक में 50 मेगापिक्सल Dual कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर्स मिलते हैं।