टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल मोटोरोला भारत में अपने कई स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुका है। कुछ दिनों में मार्केट में Moto E32 की एंट्री होने वाली है। कंपनी ने अपने इस 5जी स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख की घोषणा भी कर दिया है। इस हफ्ते भारत में Moto E32 लॉन्च होगा, इसके लिए 7 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। इसकी जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक टीज़र जारी कर के दी है। Moto E32 को Moto E31 का सक्सेसर बताया जा रहा है। इससे पहले स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है।
यह भी पढ़े…RuPay क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, UPI इस्तेमाल पर नहीं लगेगा चार्ज, इतनी होगी लिमिट, जानें यहाँ
कहा जा रहा है की भारत में लॉन्च होने वाले Moto E32 के स्पेसिफिकेशन ग्लोबल मार्केट वाले मॉडल से अलग होंगे। फ्लिपकार्ट पर इसकी माइक्रोसाइट भी देखी जा चुकी है। लॉन्च से पहले इसके फीचर्स और डिजाइन का खुलासा हो चुका है। Moto E32 भारत में 6.5 इंच केन्टर पंच हॉल एलसीडी डिस्प्ले और वॉटरप्रूफ डिजाइन के साथ लॉन्च होगा। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर दिया गया है।
Scroll, swipe and switch between apps seamlessly with a speedy 90Hz refresh rate display with the all-new #motoe32. Plus, add a mystifying touch to every visual with an IPS LCD screen & view everything on 6.5” screen. Coming to you 7th Oct. on @flipkart & at leading retail stores
— Motorola India (@motorolaindia) October 4, 2022
Moto E32 को मीडिया टेक हेलिओ G37 प्रोसेसर से लैस किया गया है। साथ ही इसमें 4जीबी रैम 64जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है। Moto E32 के दो कलर वेरिएन्ट उपलब्ध होंगे, जिसमें आइसबर्ग ब्लू और कॉस्मिक ब्लैक कलर शामिल है। एंड्रॉयड 12 पर आधारित इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कैमरा की बात करें तो Moto E32 में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर बैक में दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फ़ी स्नैपर दिया गया है।





