नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मार्च के आखिरी हफ्ते में Oneplus का नया फोन लांच हो सकता है। बता दें कि 1+ एक प्रसिद्ध मोबाइल कंपनियों में से एक है, जिसके फीचर्स काफी दमदार होते हैं और अन्य स्मार्टफोंस को भी कड़ी टक्कर देते हैं। सूत्रों के मुताबिक 30 मार्च 2022 तक OnePlus 10 pro भारत में लॉन्च हो सकता है। बता दें कि इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 1 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। 8GB RAM और बड़े डिस्प्ले के साथ यह स्मार्टफोन यूजर्स को अपनी और आकर्षित करेगा। वनप्लस 10 प्रो का डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, डिजाइन, कैमरा क्वालिटी, बैटरी, स्टोरेज, सेंसर और अन्य मल्टीमीडिया डिजाइंस काफी बेहतरीन हो सकता है। बहुत जल्द ही वनप्लस 10 प्रो भारत में बिकना शुरू हो जाएगा, इसकी कीमत करीब 54,590 रुपए तक होगी। हालांकि अब तक इसके लॉन्चिंग प्लेटफार्म के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
यह भी पढ़े… MP कर्मचारियों-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में रोष, पुरानी पेंशन-वेतनमान की मांग, बड़े आंदोलन की तैयारी
डिजाइन:
- हाईट -163 mm
- चौड़ाई- 73.9 mm
- थिकनेस- 8.5 mm
- वजन -करीब 200 ग्राम
- रंग- काला और हरा
गोरिल्ला ग्लास भी होगा उपलब्ध
यह भी पढ़े … Jabalpur News: अनियंत्रित ट्रक ने बिजली के अनगिनत खंबो को मारा टक्कर, बिजली व्यवस्था हुई बाधित
कैमरा:
OnePlus 10 pro ट्रिपल कैमरा, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा के साथ लांच होगा। इसमें Exmor-rs, सीएमओएस सेंसर उपलब्ध है । डुएल कलर एलइडी फ्लैश, हाय डायनामिक रेंज मोड और बेहतरीन वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी के साथ यूजर्स को एक अच्छा अनुभव दे सकता है। स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध होगा।
- रियर कैमरा – 48MP+ 50MP +8 MP
- फ्रंट कैमरा -32MP
बैटरी और स्टोरेज:
5000 mah बैटरी बैकअप और वायलेस – क्विक चार्जिंग के साथ इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप भी काफी सही होगा। टाइप -सी यूएसबी केबल इसमें दिया जाएगा। बात स्टोरेज की करें तो इस स्मार्ट फोन का स्टोरेज काफी सही हो सकता है 128GB इंटरनल मेमोरी, यूएसबी ओटीजी के साथ यह यूजर्स को एक अच्छा अनुभव देने में सक्षम होगा हो सकता है।
डिस्प्ले:
- डिस्प्ले टाइप- एमोलेड
- स्क्रीन साइज- 6.7 इंच ( 17.02 सेमी )
- पिक्सल डेंसिटी -526 ppi
- स्क्रीन बॉडी ratio- 89.97%
- स्क्रीन प्रोटेक्शन -कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास
- रिफ्रेश रेट- 120 hz