वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने “OnePlus 13T” के डिजाइन और लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। डिवाइस नए अपग्रेड के साथ 24 अप्रैल को चाइनीज मार्केट में एंट्री लेगा। भारत और ग्लोबल मार्केट को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा ब्रांड ने अब तक नहीं की है। इससे पहले इससे जुड़ी कई जानकारी लीक हो चुकी है। हैंडसेट को अब तक कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है।
सोशल मीडिया वेबसाइट Weibio पर स्मार्टफोन की पहली झलक भी सामने आई है। यह मेटल रुबिक क्यूब से प्रेरित डिजाइन के साथ आएगा। स्लीक राउन्डेड आर्क एज भी देखने को मिलेगा। 71.1mm अल्ट्रा स्लिम बॉडी का दावा भी कंपनी ने किया है। इसका वजन 185 ग्राम होगा । कैमरा मॉड्यूल भी काफी अलग होगा । वनप्लस 13टी तीन कलर वेरिएन्ट में उपलब्ध होगा, इसमें मॉर्निंग मिस्ट ग्रे, क्लाउड इंक ब्लैक और हार्ट बीटिंग पिंक शामिल है।

प्रोसेसर और बैटरी
वनप्लस का नया फोन Qualcomm स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट से लैस होगा। यह एंड्रॉयड 15 पर आधारित होगा। साथ मे एलपीडीडीआर5x रैम और यूएसएस 4.0 स्टोरेज मिलेगा। इसे 6100mAh बैटरी और 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट से लैस किया गया है। साथ में वाईफाई 7, 6, 5 और ब्लूटूथ वर्जन 5.4 मिलता है।
क्या होगा खास?
नया वनप्लस 13टी अलर्ट स्लाइडर नहीं बल्कि एक्शन बटन के साथ आने वाला है। लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। नीचे स्पीकर ग्रिल, एक यूएसबी सी पोर्ट, सिम स्लॉट और एक माइक्रोफोन पोर्ट मिलता है। यह ग्लास बैक के साथ आता है। रियर साइड में पिल शेप कैमरा देखा जा सकता है। 50 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल 2x टेलिफोटो रियर कैमरा भी मिल सकता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा मिलने की अंभवन है। IP68 या IP69 रेटिंग फोन को पानी और गंदगी से प्रोटेक्ट करने में करेगा। इंडिया में डिवाइस के लॉन्च को लेकर वनप्लस जल्द ही कोई अपडेट साझा कर सकता है।