टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Oppo Reno 8 सीरीज आज लॉन्च हो चुका है। इस सीरीज में Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro (Oppo Reno 8 and Oppo Reno 8 Pro ) के साथ Oppo Reno 8 Pro Plus शामिल हैं। सोमवार को ही इस सीरीज को चीन में लॉन्च किया है। हालांकि की सीरीज के तीनों स्मार्टफोन के डिजाइन और फीचर्स भी एक जैसे हैं। तीनों ही स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। Oppo Reno 8 में MediaTek Dimensity 1300 soc, Oppo Reno 8 Pro में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Soc और Oppo Reno 8 Pro Plus में MediaTek Dimensity 8100-Max चिपसेट दिया गया है। हालांकि की स्मार्टफोन के कुछ फीचर अलग-अलग भी हैं और कीमत इसी हिसाब से निर्धारित की गई है। अब तक इस सीरीज को सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन यह भी अफवाहें है की यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है।
यह भी पढ़े… MP में अब घट चुके हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, श्रीलंका में ईंधन की कीमत जानकर आप हो जाएंगे हैरान, जाने यहाँ
Oppo Reno 8 की कीमत करीब 29,000 रुपये और 34, 990 रुपये के बीच हो सकती है, इसके तीन स्टोरेज वर्ज़न उपलब्ध होंगे और सभी कीमत भी अलग होगी। Oppo Reno 8 एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा। इसके डिस्प्ले की बात करें 6.43 इंच फूल एचडी के साथ यह यूजर्स को अच्छा अनुभव दे सकता है। इसकी रिफ्रेश रेट 90hz है। 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल ब्लैक एण्ड व्हाइट शूटर और 2 मेगापिक्सल माइक्रो सेंसर बैक में उपलब्ध है। साथ ही फ्रन्ट में 32 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। 4500mah की बैटरी के साथ 80w फास्ट चार्जिंग भी दी गई है।
यह भी पढ़े… MP News: 4 साल तक पैसे बचाकर संतोष ने खरीदी मुन्नी के लिए मोपेड, पेश की मोहब्बत की मिसाल
Oppo Reno 8 Pro भी एंड्रॉयड 12 पर संचालित है। 6.62 इच फुल एचडी AMOLED E4 डिस्प्ले 120HZ रिफ्रेश रेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है। जिसकी कीमत 34000 रुपये से लेकर 40,700 रुपये तक हो सकती है, इसकी कीमत इसके स्टोरेज पर निर्भर करेगी। 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड रेंज और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा उपलब्ध है।
6.7 इंच फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले और 120 रिफ्रेश रेट वाला Oppo Reno 8 Pro Plus लॉन्च हो चुका है। इसके फीचर्स काफी हद्द तक Oppo Reno 8 Pro जैसा है। दो अलग स्टोरेज वर्ज़न की कीमत भी अलग है। इसकी कीमत 43000 रुपये से लेकर 46500 रुपये तक हो सकती है।