टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Realme के नए स्मार्टफोन की लाइन बढ़ती जा रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन की घोषणा की थी। काफी दिनों से Realme C30 की चर्चा हो रही है, जल्द ही यह स्मार्टफोन हो सकता है। इस स्मार्टफोन के डिजाइन और फीचर्स भी लीक हो चुके है। इसके कलर ऑप्शन से पर्दा हट चुका है। इसके लुक काफी हद्द तक Realme C31 और Realme C35 के तरह है, हालांकि की इसका कैमरा दोनों ही स्मार्टफोन से दिखने में काफी अलग है। इसके दाए तरफ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिया गया और लेफ्ट में सिम कार्ड स्लॉट उपलब्ध है। नीचे की तरफ हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
यह भी पढ़े… MP में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा! आज इतनी हुई वृद्धि, जाने प्रदेश के शहरों में आज ईंधन कितना महंगा
Realme C30 visits SIRIM.#Realme #RealmeC30 pic.twitter.com/V4xrnEshxK
— Mukul Sharma (@stufflistings) June 7, 2022
तो वहीं स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो Realme C30 में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अब तक स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन इससे जुड़े कई अंदाजे लगाए जा रहें। Onleaks पर इसके इमेज को भी देखा गया है। कहा जा रहा है की Realme C30 में हेलिओ जी80 Soc उपलब्ध होगा। इसके दो कलर ऑप्शन हैं: ग्रीन और ब्लू। कैमरा और बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है, तो वहीं 5000mah की बैटरी उपलब्ध हो सकती है।
One of the Best Looking Budget Phones I’ve seen this year.
That Single Rear Camera Gives Nothing but Nostalgia 😍#RealmeC30 Renders via OnLeaks
Featuring Helio G80, 6.5″ HD+ Display, 13MP Rear/5MP Selfie & a 5,000mAh Battery. Launching Soon in Various Markets including 🇮🇳 pic.twitter.com/884viZelRT
— TECHZONED (@techzoned_) June 6, 2022