टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। बहुत जल्द सैमसंग का नया स्मार्टफोन भारत में दस्तक दे सकता है। Samsung Galaxy A04e को हाल में कुछ चुनिंदा बाजारों में पेश किया गया था, जो अब तक भारत में नहीं आ पाया है। लेकिन अब कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M04 को भारतीय बाजार के लिए पेश कर सकती है। हालांकि अब तक कंपनी ने स्मार्टफोन से जुड़ी कोई भी घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें…Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम देगी बेहतर रिटर्न, कुछ सालों में पैसा होगा डबल, 1000 रुपये का करें निवेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में Samsung Galaxy M04 को ऑफिशियल वेबसाईट पर देखा गया है। वहीं यह भी कहा जा रहा है की Samsung Galaxy A04e को भारत में Samsung Galaxy M04 के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इस नए स्मार्टफोन की डिजाइन और कई फीचर्स भी Samsung Galaxy A04e से मिलते-जुलते होंगे। Samsung Galaxy M04 से जुड़ी जानकारी अभी से ही लीक होने लगी है।
बता दें की Samsung Galaxy A04e कंपनी के किफायती स्मार्टफोन में से एक है, जिसके आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है की Samsung Galaxy M04 की कीमत भी काफी कम होगी। फिलहाल, इस स्मार्टफोन से जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है की बहुत जल्द कंपनी Samsung Galaxy M04 का खुलासा कर सकता है।
यह भी पढ़ें…Oppo A1 Pro कुछ दिनों में देगा मार्केट में दस्तक, होगा सीरीज का सबसे Advanced स्मार्टफोन, डिजाइन बना देगी दीवाना
बात Samsung Galaxy M04 के फीचर्स की करें तो इसमें भी Samsung Galaxy A04e की तरह 6.5 इंच एचडी प्लस एलसीडी पैनल मिल सकता है। स्मार्टफोन ऑक्टा कोर मीडिया टेक हेलियो G35 SoC से लैस हो सकता है। Samsung Galaxy M04 में डुअल रियर कैमरा मिलने की संभावना है, जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मीगपिक्सल डेप्थ सेंसर मिलेगा। संमर्टफोन में 5,000mAh की बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकता है।