Vivo V25 जल्द मचाएगा भारत में धूम, विराट कोहली के हाथों में दिखा स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च, जानें

Manisha Kumari Pandey
Published on -

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। भारत में बहुत जल्द Vivo V25 लॉन्च हो सकता है। काफी लंबे समय से यह सीरीज सुर्खियां भी बटोर रहा है और अब तक स्मार्टफोन से जुड़ी कई बातें भी सामने आ चुकी है। इस साल विवो अपने कई स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर चुका है। हाल ही में Vivo V23 आया था और अब बारी Vivo V25 आ चुकी है। बहुत जल्द यह इंतजार खत्म होने वाला है। यह अफवाह है की Vivo V25 भारत में 18 अगस्त 2022 को लॉन्च होगा। इस सीरीज में Vivo V25, Vivo V25e और Vivo V25 Pro शामिल है।

यह भी पढ़े… OnePlus 10T बस कुछ दिनों में लेगा भारत में एंट्री, डिजाइन और फीचर्स से हटा पर्दा, लॉन्चिंग डेट कर लें नोट

हालांकि अब तक कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस बात की घोषणा नहीं की है, इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन को प्रसिद्ध क्रिकेटर विराट कोहली के हाथों में देखा गया। हालांकि केवल स्मार्टफोन का बैक ही नजर आया। विराट कोहली ने अपने ट्विटर पर लिखा की, “मेरा फेवरेट शेड ब्लू है”, साथ ही उन्होनें एक तस्वीर भी शेयर की। विराट के हाथों में जो स्मार्टफोन है वो काफी हद्द तक Vivo VS15 Pro की तरह है, जो पिछले महीने ही चीन में लॉन्च हुआ था। वहीं यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है की यह स्मार्टफोन Vivo V25 या फिर Vivo V25 Pro हो सकता है, यदि ऐसा होता है तो यह Vivo V25 सीरीज का पहला लुक हो सकता है।

वहीं स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इससे जुड़े कई अंदाजे लगाए जा रहे हैं। Vivo V25 सीरीज में Qualcomm Snapdragon 778 G उपलब्ध हो सकता है। इसके अलग-अलग वेरिएन्ट भी उपलब्ध हो सकते हैं। 8 जीबी रैम होने ही संभावनाएं हैं। स्मार्टफोन 6.56 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले और 120hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हो सकता है। साथ स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा भी इस स्मार्टफोन में मौजूद होगा। अब बात बैटरी बैकआप की करें तो स्मार्टफोन 4500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News