New Smartphone: भारत और ग्लोबल मार्केट में बहुत जल्द Xiaomi 13 Pro लॉन्च होने वाला है। इससे पहले इससे जुड़ी सारी डिटेल्स सामने आ चुकी है। पीछे महीने ही चाइनीज बाजार में इसे पेश किया गया था। डिजाइन और बॉक्स का लुक भी सामने आ चुका है। यह 26 फरवरी को भारतीय मार्केट में एंट्री लेगा। बैक में स्क्वेर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। स्क्रीन के सेंटर पोजीशन पर पंच होल कटआउट मिलता है। नीचे में यूएसबी टाइप सी पोर्ट और सिम इंजेक्टर को देखा जा सकता है।
स्मार्टफोन 6.36 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके साथ 4000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। डिवाइस में एचडीआर 10+ और 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस भी मिलेगा। इसके अलावा फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC से लैस किया गया है। जिसके साथ Adreno GPU ग्राफिक्स के लिए मिलता है। 12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
एंड्रॉयड 13 पर आधारित इस स्मार्टफोन में Leica क् ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल Sony IMX800 प्राइमरी सेंसर, 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो यह भी कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सुविधा के साथ लॉन्च होगा।