टेक्नॉलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Xiome प्रसिद्ध मोबाइल कंपनियों में से एक है, जिसका व्यापार भारत में बड़े स्तर पर होता है। बहुत जल्द Xiome अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसके features आपको पसंद आ सकता है। गेमिंग और कैमरा की बेहतरीन क्वालिटी आपको Xiome के इस नए स्मार्टफोन में मिल सकते हैं, जो केवल ₹30,000 के अंदर ही भारत में उपलब्ध होगा। 17 मार्च 2022 को Xiome Redmi K50 भारत में लॉन्च होने वाला है, जो गोल्डन और काले रंग में उपलब्ध होगा और ग्राहक अपनी पसंद से इसकी खरीदारी कर पाएंगे। डस्ट और वाटर प्रूफ प्रॉपर्टी यूजर्स को पसंद आ सकता है। 5000mah की नॉन -रिमूवल और फास्ट चार्जिंग के फीचर्स भी इस स्मार्टफोन में उसको उपलब्ध होंगे। साथ ही साथ फिंगरप्रिंट सेंसर, लाइट सेंसर, proximity सेंसर, एक्सेलरोमीटर, compass, gyroscope भी यूजर्स को उपलब्ध करवाए जायेंगे। आइए Xiome Redmi K50 series के फीचर्स को अच्छे से जानते हैं।
यह भी पढ़े… Laptop: मार्च 2022 में लॉन्च होने वाले हैं ये 5 धाकड़ लैपटॉप माॅडल्स
कैमरा:
- प्राइमरी कैमरा- 48MP+ 8MP+ 5MP
- LED flash होगा उपलब्ध
- फ्रंट कैमरा- 16MP
- कैमरा फीचर- डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन
स्टोरेज:
1. No expandable स्टोरेज
2. इंटरनल मेमोरी- 128 GB
3. RAM -6GB
प्रोसेसर:
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1
डिसप्ले:
- डिस्पले टाईप -एमोलेड
- स्क्रीन साइज- 6.7 इंच
- रेजोल्यूशन- 1080× 2460 पिक्सल
- एस्पेक्ट ratio- 20:9
- पिक्सल डेंसिटी- 401 ppi
- स्क्रीन प्रोटेक्टशन- कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास
- रिफ्रेश रेट- 120Hz