Telegram में आया नया मोनेटाइजेशन फीचर, Youtube की तरह अब इससे भी कर सकेंगे मोटी कमाई

Telegram monetization feature: अब Telegram में एक नया फीचर देखने को मिलेगा। इस नए फीचर की मदद से अब आप मोटी कमाई कर सकते है। कंपनी के बड़े अधिकारियों ने बताया कि Telegram में अब मानेटाइजेशन फीचर आ गया है। आइए जानते है कंपनी का पूरा प्लान।

Telegram monetization feature: अगर आप भी Telegram का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप पैसा कमा सकते है। इस बात की जानकारी खुद टेलीग्राम चैनल के मालिक ने दी है। कंपनी के बड़े अधिकारियों ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी एड रेवेन्यू चैनल के ऑनर के साथ शेयर करने की प्लानिंग कर रही है। इसके जरिए अब यूजर यूट्यूब की तरह पैसा कमा सकते है।

Telegram से होगी कमाई

Telegram को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई जिसमें कहा गया कि अब यूजर इससे पैसे कमा सकता है। इस चैनल के मालिकों की कमाई अब विज्ञापन से होगी। रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी विज्ञापन से होने वाली कमाई का करीब 50 फीसदी हिस्सा शेयर करेगी। इसे कंपनी ने इसे रिवॉर्ड नाम दिया है और यह रिवॉर्ड Toncoin की ओर से TON ब्लॉकचेन के रूप में मिलेगी। जिसकी मदद से यूजर पैसा कमा सकेंगे।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava