Nokia एक बार अपने शानदार फीचर फोन के साथ बाजार में दस्तक देने जा रहा है। Nokia हमेशा से ही अपने शानदार बैटरी बैकअप को लेकर चर्चा में रहता है। दरअसल इसके पुराने फोन में जबरदस्त बैटरी बैकअप देखने को मिलता था। वहीं इसी को लेकर बार फिर लेकर Nokia बाजार में दस्तक देने जा रहा है। इस शानदार फोन को बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। जिसके बाद अब इस फोन को लेकर सभी दूर चर्चाएं हो रही है। जानकारी के मुताबिक Nokia ने दो सस्ते 4G फीचर फोन लॉन्च किए हैं।
Nokia ने इस फोन में शानदार फीचर्स दिए हैं। जानकारी के अनुसार वायरलेस FM रेडियो, MP3 प्लेयर के साथ साथ इन फोन्स में कई यूजफुल फीचर्स जोड़े गए हैं। वहीं इस फोन में इसके साथ ही, क्लासिक स्नेक गेम भी मिलने वाला है। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से इन दोनों फोन की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।
स्पेसिफिकेशन हुए रिवील
हालांकि कंपनी ने इन दिनों फोन्स को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। वहीं इसकी चर्चा लोगों में जमकर देखी जा रही है। लिस्ट हो जाने के चलते अब लोगों के सामने फोन के सभी स्पेसिफिकेशन रिवील हो गए हैं। दरअसल इन दोनों फोन्स का नाम Nokia 108 4G और Nokia 125 4G रखा गया है। बता दें कि Nokia 108 4G (2024) और Nokia 125 4G (2024), पहले लॉन्च हो चुके HMD 105 4G और Nokia 110 4G के रीब्रांड वर्जन बताए जा रहे हैं। इन फोन्स में शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं।
इन कलर में होगा उपलब्ध
वहीं Nokia के इन दोनों फोन्स में शानदार कलर ऑप्शन भी मिलने वाला है। Nokia 108 4G की बात करें तो इसमें दो कलर ऑप्शन दिए जा रहे है जो ब्लैक और स्यान है, जबकि, Nokia 125 4G की बात करें तो इसमें ब्लू और टाइटेनियम कलर उपलब्ध होने वाले हैं। ऐसे में अगर आप एक सस्ता और शानदार फीचर फोन की तलाश कर रहे हैं तो आप इन फोन्स के लिए इंतजार कर सकते है। वहीं जानकारी में यह भी सामने आया है कि Nokia का ये फोन 2 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा।