WhatsApp की कॉल आसानी से करें रिकॉर्ड, iOS और एंड्रॉयड डिवाइस के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

व्हाट्सएप का इस्तेमाल अब सिर्फ मैसेज के लिए बल्कि कॉल के लिए भी किया जा रहा है। व्हाट्सएप पर कॉल तो आपने भी किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उसे रिकार्ड भी किया जा सकता है।

WhatsApp Call Recording: आजकल व्हाट्सएप एक जरूरी ऐप बन गया है। इसके फीचर्स से ज्यादातर काम आसान हो गए है। वैसे तो पहले इसका इस्तेमाल मैसेज के लिए किया जाता है। लेकिन धीरे धीरे इसके फीचर्स बदलते गए उन्हीं में से एक कॉलिंग भी है। आपने भी कभी न कभी व्हाट्सऐप पर कॉल किया होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि इन कॉल को रिकार्ड भी किया जा सकता है।

Android में व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्ड

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर खोलें और Call Recorder: Cube ACR” ऐप को खोजे।

फिर इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कर लें।

अब व्हाट्सऐप में जाकर किसी को कॉल करें या कॉल रिसीव करें।

कॉल के बीच में ही आपको “Cube Call” का एक विडजेट दिखाई देगा।

अगर स्क्रीन पर Cube Call ना दिखाई दे तो आप इस ऐप को खोलें।

फिर Force VoIP Call के ऑप्शन को चुने करें।

फिर ये ऐप अपने आप ही व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्ड कर लेगा।

ये उस कॉल को आपके डिवाइस के इंटरनल मेमोरी में सेव कर देता है।

iPhone में व्हाट्सऐप कॉल कैसे रिकॉर्ड करें?

इसके लिए अपने मैक में QuickTime ऐप को डाउनलोड करें।

फिर अपने आईफोन को मैक से कनेक्ट करके QuickTime ऐप को खोले।

फिर File ऑप्शन में जाकर और New Audio Recording के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब iPhone को रिकॉर्डिंग डिवाइस के रूप में चुनें और QuickTime ऐप में Record पर क्लिक करें।

इसके बाद आईफोन से व्हाट्सऐप कॉल करके एड यूजर आइकन पर क्लिक करें।फिर जिसके कॉल को आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं उसे कॉल करें।

इस बात का रखें ध्यान

कॉल रिकार्ड करते समय अपने राज्य के नियम और कानूनों का ध्यान रखें। अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो किसी के भी कॉल को रिकॉर्ड करने से पहले उससे जरूर अनुमति मांगे। बता दें कि किसी के भी फोन कॉल को रिकॉर्ड करना आवश्यक रूप से कानूनी नहीं है। लेकिन फिर भी ऐसा करने से पहले सामने वाले की अनुमति जरूर मांगे।

 


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News