WhatsApp Call Recording: आजकल व्हाट्सएप एक जरूरी ऐप बन गया है। इसके फीचर्स से ज्यादातर काम आसान हो गए है। वैसे तो पहले इसका इस्तेमाल मैसेज के लिए किया जाता है। लेकिन धीरे धीरे इसके फीचर्स बदलते गए उन्हीं में से एक कॉलिंग भी है। आपने भी कभी न कभी व्हाट्सऐप पर कॉल किया होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि इन कॉल को रिकार्ड भी किया जा सकता है।
Android में व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्ड
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर खोलें और Call Recorder: Cube ACR” ऐप को खोजे।
फिर इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कर लें।
अब व्हाट्सऐप में जाकर किसी को कॉल करें या कॉल रिसीव करें।
कॉल के बीच में ही आपको “Cube Call” का एक विडजेट दिखाई देगा।
अगर स्क्रीन पर Cube Call ना दिखाई दे तो आप इस ऐप को खोलें।
फिर Force VoIP Call के ऑप्शन को चुने करें।
फिर ये ऐप अपने आप ही व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्ड कर लेगा।
ये उस कॉल को आपके डिवाइस के इंटरनल मेमोरी में सेव कर देता है।
iPhone में व्हाट्सऐप कॉल कैसे रिकॉर्ड करें?
इसके लिए अपने मैक में QuickTime ऐप को डाउनलोड करें।
फिर अपने आईफोन को मैक से कनेक्ट करके QuickTime ऐप को खोले।
फिर File ऑप्शन में जाकर और New Audio Recording के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब iPhone को रिकॉर्डिंग डिवाइस के रूप में चुनें और QuickTime ऐप में Record पर क्लिक करें।
इसके बाद आईफोन से व्हाट्सऐप कॉल करके एड यूजर आइकन पर क्लिक करें।फिर जिसके कॉल को आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं उसे कॉल करें।
इस बात का रखें ध्यान
कॉल रिकार्ड करते समय अपने राज्य के नियम और कानूनों का ध्यान रखें। अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो किसी के भी कॉल को रिकॉर्ड करने से पहले उससे जरूर अनुमति मांगे। बता दें कि किसी के भी फोन कॉल को रिकॉर्ड करना आवश्यक रूप से कानूनी नहीं है। लेकिन फिर भी ऐसा करने से पहले सामने वाले की अनुमति जरूर मांगे।