नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi दिवाली से पहले Redmi Note 11 pro स्मार्टफोन लांच होने जा रहा है। 28 अक्टूबर को कंपनी Redmi Note 11 फोन के साथ Redmi Watch 2 को भी लॉन्च करेगी। इसके अलावा Redmi Note की सीरिज में रेडमी नोट 11 और और रेडमी नोट 11 प्रो प्लस को भी लॉन्च किया जा सकता है। इन स्मार्टफोन में संभवतः 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, मीडियाटेक चिपसेट, 120hz का रिफ्रेश रेट और कई अच्छे फीचर्स मिल सकते हैं।
EOW का छापा, करोड़पति निकला अशोकनगर नगर पालिका अकाउंटेंट महेश दीक्षित
कहा जा रहा है कि Redmi Note 11 स्मार्टफोन का भारत में Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन से मुकाबला होगा और इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन को शाओमी तीन वेरिएंट्स के साथ बाजार में उतार सकती है। इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत करीब 18,500 , 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,900 रुपये और 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,300 रुपये तक हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi के Redmi Note 11 स्मार्टफोन डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर का यूज हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
MP News: राज्य शासन का एक और बड़ा फैसला, विभाग ने जारी किए आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेडमी नोट 11 सीरीज के इस वेरियंट में 120hz का रिफ्रेश रेट हो सकता है। साथ स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 मिलेगा। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट मिलेगा, जो LPDDR4x रैम के साथ दस्तक देगा। इस फोन में 108MP का कैमरा मिलेगा, जिसमें इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। इस फोन में जेबीएल स्पीकर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो साउंड क्वालिटी को बढ़ाने में मदद करेगा।
इसके अलावा Redmi Note 11 Pro+में 6.67 इंच का एमोले डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz और पंच होल कटआउट मिलेगा। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200AI प्रोसेसर, जो कि 8 जीबी रैम के साथ आएगा।इसके अलावा इसमें बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5000 mAh की बैटरी मिलेगी।