ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। रॉयल एनफील्ड फिलहाल अपनी कई बाइक्स पर काम कर रहा है। अब तक उसके कई मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। इस बार Royal Enfield की पहली और नई 650cc क्रूजर बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यहाँ बात Super Meteor 650 की हो रही है। बता दें की कंपनी बाइक का प्रोडक्शन शुरू कर चुकी है और इसकी चर्चा काफी लंबे समय से हो रही है। टेस्टिंग के दौरान बाइक के डिजाइन और फीचर्स का खुलासा हो चुका है। बाइक में एलईडी लाइट्स मिलती है। Super Meteor 650 में लॉंग व्हीलबेस और रिलेक्स्ड राइडर ट्राइऐंगल भी देखी गई है। साथ ही में वाइड हैन्डलबार भी दिया गया है।
यह भी पढ़े…पूरी दुनिया में छाएगा UPI, BHIM और RuPay, केन्द्रीय वित्तमंत्री ने कही ये बात, यहाँ जानें
Super Meteor 650 कंपनी की पहली बाइक है, जिसमें यूएसडी फ्रंट फोर्कस् मिलने वाला है। यह भी कहा जा रहा है की Super Meteor 650 में ट्विन रियर शोक्स और ब्रेकिंग सेटअप भी मिल सकता है। इंजन की बात करें तो नई Super Meteor 650 में 648cc पैरलेल ट्विन एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, इस तरह के इंजन का इस्तेमाल रॉयल एनफील्ड के Interceptor 650 और Continental GT 650 में मिलता है। इंजन 47bhp पॉवर और 52Nm टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा।
यह भी पढ़े…कच्चे तेल की कीमत में आई भारी गिरावट, MP के इन शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज का ताजा भाव
यह भी भी कहा जा रहा है Super Meteor 650, जो रॉयल एनफील्ड की पहली 650cc क्रूजर बाइक हैं, उसमें 6-गियर बॉक्स सेटअप मिल सकता है। फिलहाल कंपनी ने बाइक के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक बाइक अगले साल तक लॉन्च हो सकती है। साथ ही इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक हो सकता है। क्योंकि Super Meteor 650 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया है, इसलिए उम्मीद है की इस बाइक की घोषणा रॉयल एनफील्ड जल्द ही कर सकता है।