भारत में सैमसंग के हाई-पावर गैलेक्सी बुक 5 लैपटॉप की बिक्री शुरू हो गई है। सैमसंग की इस सीरीज में गैलेक्सी बुक 5 360, गैलेक्सी बुक 5 प्रो और गैलेक्सी बुक 5 प्रो 360 शामिल किए गए हैं। इन लैपटॉप को आधिकारिक वेबसाइट के अलावा सैमसंग स्मार्ट पेज, सैमसंग के ऑथराइज्ड डिजिटल स्टोर और अन्य ऑनलाइन पोर्टल्स से खरीदा जा सकेगा।
बता दें कि कंपनी ने पिछले हफ्ते इस सीरीज को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया था। इस सीरीज में शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं। इस खबर में जानते हैं कि इन लैपटॉप की खासियतें क्या हैं और इनकी कीमत कितनी है।

जानिए क्या खासियत है इसकी
सैमसंग की इस सीरीज के लैपटॉप को AI फीचर्स से लैस किया गया है, जिनकी मदद से फोटो रीमास्टर और AI सिलेक्ट जैसे काम किए जा सकते हैं। यह यूजर्स को इमेज क्लैरिटी बढ़ाने और इंटरेस्ट सर्च को आसान बनाने में मदद करेगा। इसके अलावा, प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए इन लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट के को-पायलट को इंटीग्रेट किया गया है। सैमसंग की इस सीरीज में कंप्यूटर नैचुरल न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) जोड़ी गई है। इंटेल AI बूस्ट इमेज क्वालिटी को बढ़ाता है, ग्राफिक्स क्वालिटी सुधारता है और एनर्जी एफिशिएंसी भी अच्छी होती है। कंपनी के मुताबिक, यह लैपटॉप 25 घंटे तक चल सकता है, यानी इसमें पावरफुल बैटरी दी गई है।
कितनी रहेगी कीमत
अगर लैपटॉप के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 14 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें इंटेल कोर अल्ट्रा 7, 16GB/32GB रैम और 256GB/512GB/1TB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। कीमत की बात करें तो गैलेक्सी बुक 5 प्रो 360 की शुरुआती कीमत ₹1,55,990 से शुरू होगी। इस लैपटॉप में 16 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, गैलेक्सी बुक 5 360 की बात करें तो इसकी कीमत ₹1,14,990 होगी, जिसमें 15.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है।