भारत में Sony ने लॉन्च किया नया स्मार्ट टीवी Bravia X75K 4K, जाने टीवी के फीचर्स और कीमत

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Sony ने अपने नए टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है, यह नई टीवी नई Bravia X75K 4K की सीरीज है जो अपने दमदार फीचर के साथ भारत में एंट्री ले चुकी है। बात टीवी के फीचर्स की करें तो X75K में 65 इंच, 55 इंच, 50 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध है, साथ ही इसमें X1 पिक्चर प्रोसेसर को लैस किया गया, जो नॉइज़ को कम करता है। इसमें लाइव कलर टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है। बता दें सोनी का यह टीवी लेटेस्ट 4K स्मार्ट टीवी लाइनअप चार डिस्प्ले साइज में आता है।

यह भी पढ़े…  भारत में Moto G52 और Realme GT Neo 3 की सेल! खरीदने से पहले जान लें ये बातें

इस स्मार्ट टीवी सीरीज़ में  Sony X1 प्रोसेसर होने के साथ-साथ Dolby Audio दो 10W स्पीकर के साथ उपलब्ध होगा। Sony का यह स्मार्ट टीवी मॉडल दो 10W फुल रेंज ओपन बैफल स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos को सपोर्ट करता है। तो वहीं टीवी पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में ब्लूटूथ, डुअल बैंड वाई-फाई, ऐप्पल एयरप्ले, तीन एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट उपलब्ध किए गए हैं।

इतना ही नहीं Bravia X75K गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है, जो सिर्फ वॉयस कमांड काम करेगा। Bravia X75K होमकिट और एयरप्ले सपोर्ट के साथ भी आएगा जिसमें आईफोन या आईपैड के जरिए किसी फिल्म या चीज को स्ट्रीम भी किया जा सकता है, टीवी को 16GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है, और यह Google TV या Android TV पर काम करता है। भारत में Bravia X75K 4K के अलग-अलग मॉडल की कीमत भी अलग है। 43-इंच मॉडल के लिए 55,990 और 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 66990 रुपए है, हालांकि की कंपनी ने अन्य मॉडल की कीमत को अब तक जारी नहीं किया है। 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News