Twitter जल्द लेकर आ रहा है ये शानदार फीचर, जानें

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (twitter) एक नए फीचर की टेस्टिंग पर काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि ट्विटर के इस फीचर का नाम सर्कल है। इस ट्विटर सर्कल फीचर आने के बाद आप खुद तय कर पाएंगे कि आपका ट्वीट किसे दिखेगा और किसे नहीं। यह इंस्टाग्राम के क्लोज फ्रेंड के फीचर की तरह ही होगा। दरअसल ट्विटर का यह फीचर आपको एक ग्रुप या सर्कल बनाने का फीचर देता है इससे आपके ट्वीट आपके बनाए गए ग्रुप में ही दिखेंगे। यह अभी सभी के लिए नहीं लाया गया है। ट्विटर का यह फीचर iOS और एंड्रॉयड दोनों यूजर के लिए होगा।

यह भी पढ़े…MP Transfer : मुख्य नगर पालिका अधिकारी का तबादला , देखें लिस्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”