UBON ने डिस्प्ले फीचर के साथ ईयरपॉड को किया लॉन्च, जानें खासियत और कीमत

UBON कंपनी ने J18 Future Pods के नाम से बेहतरीन फीचर्स के साथ ईयरपॉड को पेश किया है। इसका बेस साउंड बेहतरीन है।

UBON

UBON New EarPod: अगर आप ईयरपॉड खरीदने का मन बना रहे हैं तो UBON कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी की तरफ से UBON J18 Future Pods के नाम से ईयरपॉड को लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसमें बिल्ट इन डिस्प्ले और टच कंट्रोल जैसे कई प्रकार के नए फीचर्स दिए हैं। वहीं, यह ईयरपॉड देश में पहला डिस्प्ले फीचर्स के साथ पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी खासियत और कीमत…

UBON J18 Future Pods की खासियत

  • UBON कंपनी ने J18 Future Pods के नाम से बेहतरीन फीचर्स के साथ ईयरपॉड को पेश किया है। इसका बेस साउंड बेहतरीन है। साथ ही इसमें स्मार्ट चार्जिंग केस दिया गया है।
  • UBON J18 Future Pods में 1.4 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जिसमें सोशल मीडिया नोटिफिकेशन के साथ इनकमिंग कॉल, मैसेज और म्युजिक प्लेबैक को देखा जा सकता है।
  • UBON J18 Future Pods की मदद से यूजर्स सेल्फी भी ले सकता है।
  • UBON J18 Future Pods में यूजर्स को एएनसी और ईएनसी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
  • इसके अलावा UBON के नए ईयरपॉड में दमदार बैटरी बैकअप की सुविधा मिलती है। कंपनी ने दावा किया है कि UBON J18 Future Pods में 60 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा।

UBON

UBON J18 Future Pods की कीमत

UBON J18 Future Pods को ऑनलाइन, ऑफलाइन मार्केट या फिर ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। इस ईयरपॉड की कीमत भारतीय बाजारों में 2499 रूपए है।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News