5G Connection: भारत में 5जी लॉन्च होने के बाद देश में 5जी फोन की उपलब्धता बढ़ गई है। हर कोई पुराने 4जी फोन को रख 5जी फोन की खरीदने लगा है। हालांकि, लॉन्च के खाफी समय होने के बाद भी 5जी कनेक्टिविटी यूजर्स को ज्यादा अच्छी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं कि 5जी की कनेक्टिविटी ज्यादा सही ना मिल पाने के क्या वजह हो सकती हैं।
5जी सिम और डिवाइसेस
5जी की सुविधा के लिए सबसे पहले 5जी सिम और डिवाइस होना जरूरी होता है। हालांकि सभी सिम 5जी सपोर्टेड नहीं होते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने सिम प्रोवाइडर संपर्क करना होगा। साथ ही अपने डिवाइस में 5जी सपोर्टेड चिप और एंटीना को भी चेक करना होगा।
5जी डेटा प्लान
अगर आपके पास कम 5जी वाला डेटा प्लान है तो इसकी वजह से भी 5जी कनेक्टिवी धीमी हो सकती है। इसके लिए आपको 5जी डेटा का ज्यादा प्लान लेने की जरूरत हो सकती है।
नेटवर्क की कमी
गौरतलब है कि 5जी अभी अपने शुरूआती फेज में है, पूरे देश के हर इलाके में अभी 5जी कनेक्टिवी नहीं पहुंची है। इसके साथ ही 5जी नेटवर्क की कमी होने के कारण भी हर जगह एक जैसी 5जी स्पीड नहीं मिल सकती है।
नेटवर्क पर अधिक लोड
जैसे कि हम जानते हैं कि अभी 5जी कनेक्टिविटी पूरे देश में नहीं पहुंच पाई है। इसके अलावा लोग अब 5जी फोन भी खरीद रहे हैं। ऐसे में नेटवर्क पर ज्यादा लोड होने के भी कारण 5जी स्पीड कम हो सकती है।
अन्य वजहें
इसके अलावा आपके फोन की ऑपरेटिंग सिस्टम, सेटिग्स और ऐप्स भी 5जी स्पीड के लिए मायने रखते हैं। ऐसे में बेहतर 5जी कनेक्टिविटी के लिए इन चीजों को भी ध्यान में रखने की जरूरत होती है।