ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। भारत के दो पहिया मार्केट में कभी बादशाहत करने वाला Vespa एक बार फिर सड़क पर उतरने की तैयारी में हैं। कंपनी ने Vespa GTS 2023 को गोलबल मार्केट में उतार दिया है और जल्दी ही इसे भारत में लॉन्च किया जायेगा।
यदि आप दो पहिया वाहन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा रुकिए और Vespa GTS 2023 स्कूटर की लॉन्चिंग से पहले उसके फीचर्स, डिजाइन, इंजन और कीमत को एक बार जान लीजिये, हो सकता है यही आपकी पसंद का स्कूटर हो।
चार वैरिएंट में मिलेगा Vespa GTS 2023
जानकारी के मुताबिक कंपनी ने वेस्पा जीटीएस 2023 (Vespa GTS 2023) को चार वैरिएंट में ग्लोबली लॉन्च किया है। इनमें Vespa Standard GTS, Vespa GTS Super, Vespa GTS SuperSport और Vespa GTS Supertech शामिल हैं।
ये भी पढ़ें – Amitabh Bachchan Birthday : महानायक को कुछ अलग अंदाज में बधाई दी MP के सीएम शिवराज ने
Vespa GTS 2023 के फीचर्स
जानकारी के अनुसार ग्लोबली लॉन्च किया गया वेस्पा जीटीएस 2023 आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में (Vespa Scooter Features) आया है जो अपने कम्पटीटर्स को तगड़ी टक्कर देगा। कंपनी ने इसमें फुल कलर वाला 4.3 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया है जिसके साथ एक 3 इंच का एनालॉग डिस्प्ले भी लगाया गया है। कंपनी ने इस स्कूटर को आकर्षक 14 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।
ये भी पढ़ें – विज्ञान के ये 5 टिप्स आपकी याददाश्त को बनाएंगे बेहतर
Vespa GTS 2023 का दमदार इंजन
इस स्कूटर में कंपनी कस्टमर को इंजन के मामले में दो विकल्प दे रही है। पहला इंजन सिंगल सिलेंडर वाला 125 आई जीईटी इंजन है जो लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। दूसरा इंजन सिंगल सिलेंडर वाला 300 एचपीई इंजन है और यह इंजन भी फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है।
ये भी पढ़ें – Indian Railways Update : आज रद्द रहेंगी 134 ट्रेन, यहां देखें IRCTC की लिस्ट
Vespa GTS 2023 कीमत
जानकारी के अनुसार वेस्पा जीटीएस 2023 की कीमतों (Vespa Scooter Price) के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कूटर की कीमत 1.50 लाख रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये के बीच हो सकती है।